प्रयागराज में हिंसक गतिविधियों के मास्टरमाइंड की बढ़ी मुश्किलें
अटाला परिसर के दर्जनों घरों में लटक रहा ताला!
जुमे की नमाज के बाद हुआ दंगा (उत्तरप्रदेश) – उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ तथ्य सामने आए हैं। अटाला की सड़कों पर खुलेआम उपद्रव कराने का मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद और अटाला स्थित बड़ी मस्जिद के इमाम अहमद अली का मोबाइल,व्हाट्सप का डिलीट डाटा की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी और डिलीट किये गए डाटा को रिकवर कराया जाएगा। बता दें कि प्रयागराज पुलिस ने जावेद को ग्रुप बनाकर लोगों को भड़काने के आरोप में दोषी पाई है । प्राप्त जानकारी अनुसार एक बात सामने यह आई है कि अटाला व जेके आशियाना के दर्जनों घरों में ताले लटक रहे ।
घरों में ताला बंद हुए फरार –
लोग घरों में ताले बन्द कर कहीं फरार हो गए हैं।जिसकी जानकारी पुलिस ले रही है ।आसपास के लोगों से बन्द घरों के मालिकान की जानकारी जुटाई जा रही है की आखिर अचानक लोग घरों में तालाबंदी कर गायब क्यों हुए। रहवासियों से यह भी बात पता चली है कि और जो लोग घरों में रह रहे हैं वे किसी की आहट पाने पर खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं और शांत हो जाते हैं। चिन्हांकित किये गए उपद्रवियों के पोस्टर भी चौक चौराहे व घरों के आसपास चिपकाए जा रहे हैं ताकि उपद्रवियों की और पहचान हो सके।
हाईकोर्ट ने खारिज की जावेद की अर्जी – यह खबर सामने आई है कि माननीय इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज में 10 जून की हिंसा दंगा फैलाने में शामिल मास्टरमाइंड जावेद मोहम्मद के घर को गिराने के खिलाफ दायर याचिका पत्र को खारिज कर दिया है।इस संबन्ध में जावेद मोहम्मद के वकील का कहना है कि हाईकोर्ट ने तो खारिज कर दिया लेकिन इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख करेंगे वहां याचिका दायर होगी। हालांकि बता दें कि शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद हुई हिंसात्मक घटना के बाद उत्तरप्रदेश पुलिस एक्शन में है। नो टॉलरेंस की राह पर मुस्तैद प्रयागराज पुलिस अब अपराधियों को किसी भी तरह से सबक सिखाने बेताब है।