रायपुर-इन दिनों इनकम टैक्स,सीबीआई और ईडी की नजर छत्तीसगढ़ में कुछ ज्यादा ही गड़ी है।लगातार इनका छापा प्रदेश के धन कुबेरों के यहां पड़ रहा है। आज सुबह इस्पात उद्यमी अजय सिंघल व संजय सिंघल इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के चंगुल में फंसे।आई टी की रेड इन दो सगे भाइयों पर डाली गई।
रायपुर व रायगढ़ में सिंघल ब्रदर्स के ठिकानों पर छपामार कारवाई की गई और जांच जारी है। यह दोनों स्टील कारोबारी हैं। बता दें कि, अभी हाल में ही शराब घोटाले का पर्दाफाश ईडी ने किया था,जिसमे रायपुर के मेयर,उनका भाई व आईएएस अधिकारी का नाम भी सुर्खियों में आया था। मुख्यमंत्री की सचिव सौम्या चौरसिया भी मनी लांड्रिंग की केस में अंदर हैं। अब इनकम टैक्स चोरी के मामले में आई टी की रेड डालकर दो सगे सिंघल भाइयों पर शिकंजा कसा जा रहा है।