प्रयागराज के थानों में नए कोतवाल,मेजा के थानेदार अब ज्ञानेश्वर मिश्र

प्रयागराज/मेजा– पुलिसिंग कसावट को लेकर एक बार फिर जिले के थानों में कोतवालों और पुलिस लाइन में पदस्थ निरीक्षकों का स्थान परिवर्तन किया गया है.प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस के पांडेय ने थानों में पदस्थ कोतवालों की कार्यप्रणाली को देखते हुए उन्हें स्थानांतरित कर दिया है जिसमे लगभग 30 से अधिक उपनिरिक्षको को इधर उधर किया गया.जिसमे विवेचना अधिकारी रहे ज्ञानेश्वर मिश्र को मेजा थाने की जिम्मेदारी दी गई है.पुलिस लाइन से दिनेश पांडेय का भी स्थानांतरण मेजा थाने में हुआ है.
मेजा के कोतवाल रहे धनेंद्र सिंह भी इस लपेटे में आ गए हैं. हालांकि धीरेंद्र सिंह जब से मेजा आये हैं तब से यह थाना चर्चित भी रहा.जल्दी कोई थाने में घुसने की हिमाकत नही करता था.कोतवाल धीरेंद्र कई जिम्मेदारी एक साथ निभा लेते थे किसी जिम्मेदार अधिकारी का आदेश भी उनकी सनक के आगे फीका पड़ता रहा है.कई ऐसे मामले चर्चा में आते रहे.उनका ट्रांसफर शहर के जार्ज टाउन में हो गया है.
ज्ञानेस्वर मिश्र अब मेजा के नए कोतवाल बनाये गए हैं.जनता उनसे कुछ बेहतर कानून व्यवस्था कायम रखने की उम्मीद लगाए बैठी है.सिंह साब के जगह पंडित जी क्या करते हैं यह भी देखने वाली बात होगी. ग्रामीण बहुल क्षेत्र में छोटी मोटी वारदातें,जमीन विवाद,चोरी और आपसी पारिवारिक विवाद पर काबू पाना और पुलिसिंग व्यवस्था को बनाये रखना इनकी प्राथमिकता होनी चाहिए। कम्युनिटी पुलिसिंग व जनमैत्री अवधारणा के साथ कार्य करने की कमी मेजा थाने में रही है,इसकी भरपाई करतें हुए क़ानून व्यवस्था मैंटेन करना होगा.हालांकि अभी नए थानेदार ने तैनाती नही ली है.