नूपुर शर्मा मामले में -उदयपुर में युवक की धारदार हथियार से की गई हत्या,एन आई ए टीम पहुंची जांच में।
इलाके में धारा 144 लागू, गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश, एनआईए टीम पहुंची

उदयपुर राजस्थान : उदयपुर में युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. इलाके का माहौल गरमा गया है. समुदाय विशेष की ओर से इलाके में पथराव किया गया है. वहीं इस मामले में पीड़ित पक्ष के साथ समाज के लोग भी आक्रोशित नजर आ रहे हैं. पुलिस की टीम मौके पर तैनात है.
क्षेत्र में हाई एलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा इकाई इस मामले में जांच करेगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना को लेकर आसपास स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
मामले के बाद तमाम संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाब्ता बढ़ा दिया गया है. इलाके में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. मामले में पुलिस ने राजसमंद से 2 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि युवक पर धारदार हथियारों से तबाड़तोड़ हमला किया गया और उसकी निर्मम हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मामला मालदास स्ट्रीट इलाके का है. शुरूआती जांच में पुलिस का कहना है कि मृतक ने कुछ दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की थी.
पुलिस का कहना है कि संभव है इसी कारण के चलते युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में व्यापारियों ने इलाके के बाजार बंद कर दिए हैं.फिलहाल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उदयपुर में हत्या का लाइव वीडियो भा सामने आ गया है. हत्यारे ने हत्या करने की बात कही थी.
वहीं नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मामले को लेकर कहा कि ये एक बड़े गिरोह की साजिश का हिस्सा है. परिवार के किसी सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए. साथ ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
गृहमंत्री अमित शाह ने दिए जांच के आदेश- इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जांच के आदेश दिए हैं।मौके पर एनआईए टीम पहुंचकर करेगी जांच। हालांकि क्षेत्र में हाई एलर्ट जारी है।