मधवापुर वार्ड 36 में गंदगी के अंबार से भड़की जनता,मौजूदा पार्षद को गुमशुदा बताते हुए जताई नाराजगी कहा वोट लेने के बाद से नही दिखाई दिए पार्षद.अब नए युवा चेहरे पर जता रहे भरोसा.लोगों ने कहा सोनू पाठक हैं इस वार्ड की पहली पसंद.
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रयागराज में तेज हुआ प्रचार प्रसार.मधवापुर वार्ड 36 में सोनू पाठक को मिल रहा जनता का आशीर्वाद

प्रयागराज– नगर निगम चुनाव की सरगर्मी इतनी ज्यादा देखने को मिल रही है कि मौसम की गर्मी इसके सामने फीकी पड़ रही है.इस नगरीय निकाय चुनाव में जनता वर्तमान पार्षदों को आक्रोशित होकर तलाश भी रही है तो नए युवा चेहरों के ऊपर विश्वास भी जता रही है.प्रयागराज के अधिकांश वार्डों में गंदगी और लापरवाही का आलम इस कदर देखने को मिल रहा है कि मौजूदा सरकार घिरती नजर आ रही है.
मधवापुर वार्ड में पसरी गंदगी से आक्रोशित जनता ने वर्तमान पार्षद के प्रति जताई नाराजगी-
यदि हम बात करें, निगम के वार्ड 36 मधवापुर की तो यहाँ पर सबसे ज्यादा समस्याएं देखने को मिल रही हैं.लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला.वर्तमान पार्षद पर गुस्सा जाहिर करते हुए वार्ड की जनता ने यह आरोप लगाया है कि,जबसे यहाँ के पार्षद चुनाव जीते हैं तब से आज तक मुहल्ले वासी उनका चेहरा तक नही देखे.इस बात पर गुस्साए लोगों का कहना है कि मधवापुर वार्ड के साथ सौतेला ऐसा व्यवहार किया गया है जैसे यह प्रयागराज निगम का हिस्सा ही न हो.वार्ड के सोहबतिया बाग और अलोपीबाग के स्थानीय लोगों की बात करें तो उनका यह आरोप है कि मुहल्ले में न तो सफाई कर्मचारी आते हैं और न ही सफाई की जाती है.कचरा उठाने वाली गाड़ी भी इधर नही आती और यदि समस्याओं की शिकायत की जाती है तो निगम अधिकारी या कर्मचारी भी नही फटकते.इस बात को लेकर मधवापुर वार्ड में काफी आक्रोश देखा गया,जिसमे सबसे ज्यादा गुस्सा स्थानीय पार्षद को लेकर है.पिछली बरसात में डेंगू का कहर झेल चुकी जनता अब तलाश रही नया चेहरा.
युवा पार्षद प्रत्याशी सोनू पाठक को वार्डवासियों का मिल रहा अपार समर्थन-

मधवापुर वार्ड 36 से बहुजन समाज पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ रहे कृष्ण कुमार पाठक”सोनूपाठक” को क्षेत्र की जनता भरपूर समर्थन मिलता नजर आ रहा है.अलोपीबाग के शिवाकांत का कहना है कि,हम लोग स्थानीय मौजूदा पार्षद से काफी तंग आ गए हैं काम पड़ने पर न तो वह दिखता है और न ही कहीं पता चलता है.उनका कहना है कि सोनू पाठक क्षेत्र में हमेशा एक दूसरे के सुख दुख में शामिल रहते हैं,उनका स्वभाव सहज व सरल है,जब उन्हें आवाज दी जाती है तब हम लोगों के साथ और मुहल्ले की समस्याओं के निराकरण के लिए खड़े रहते हैं.इसलिए हम सभी मुहल्ले वासी उनके साथ खड़े हैं और अपने भावी पार्षद के रूप में देख रहे हैं.यहां के युवा,महिला और व्यापारी वर्ग का साथ बहुजन समाज पार्टी के पार्षद उम्मीदवार को मिल रहा है.सोनू पाठक की सूझबूझ,क्षेत्र में सक्रियता का लाभ देखने को मिला.अधिवक्ताओं,युवाओं,व्यवसायियों के साथ ही आम नागरिकों का एकतरफा समर्थन सोनू पाठक के साथ दिखता नजर आ रहा है.इस वार्ड से चुनाव लड़ने वाले कुछ प्रत्याशियों ने भी सोनू पाठक के समर्थन में अपना पर्चा वापस लेकर उनके साथ हो गए हैं.यहां की जनता की माने तो सोनू पाठक की जीत तय मानी जा रही है.
सोहबतिया बाग की मातृशक्तिओं ने दिया आशीर्वाद जताया भरोसा-
बीएसपी से अधिकृत पार्षद प्रत्याशी सोनू पाठक को सोहबतिया बाग के लोगों का और खासकर महिलाओं का अपार स्नेह मिलता दिखा. मुहल्ले के हरी दर्शन पार्क में जनसंपर्क के दौरान लोगों ने सोनू पाठक का फूलमाला से स्वागत किया और कहा की यहां की जनता आपके साथ है.महिलाओं ने सोनू को अपना आशीर्वाद व समर्थन देते हुए कहा कि जीत के बाद आपको यहां की दुर्गुणता को दूर करना होगा और रैगुलर साफ सफाई करानी होगी. इस पर पार्षद प्रत्याशी ने भरोसा दिया और कहा कि आपका विश्वास हम नही तोड़ेंगे,निश्चितरूप से मुहल्ले का विकास करेंगे.सोनू ने कहा कि यदि हमें यहां की जनता जीतकर शहर सदन में भेजती है तो मैं वार्ड को निरन्तर साफ कराने, स्वास्थ शिविर लगाने,सड़कों का निर्माण व मरम्मत कराने के साथ ही साथ निगम के अंतर्गत मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ अपने वार्ड मधवापुर वासियों को दिलाऊंगा यही मेरा वादा और संकल्प है.सभी ने इसका स्वागत किया और समर्थन में नारेबाजी की.बता दें कि अभी की स्थिति में सबसे ज्यादा समर्थकों का जनसैलाब सोनू पाठक के साथ ही दिख रहा है.सभी वर्ग के लोगों का अपार समर्थन,स्नेह व विश्वास बहुजन समाज पार्टी के युवा पार्षद प्रत्याशी सोनू पाठक के साथ दिखा.