आईएएस कौशलराज शर्मा का तबादला पीएमओ के हस्तक्षेप से रुका,अब उनकी जगह प्रयागराज के संभागायुक्त होंगे विजय विश्वास पंत
वाराणसी के ही डीएम बने रहेंगे कौशलराज शर्मा,पीएम नरेंद्र मोदी के चहेते हैं कौशलराज
आईएएस कौशलराज के तबादले पर लगी रोक,यथावत बने रहेंगे वाराणसी के ही डीएम
लखनऊ -उत्तरप्रदेश शासन ने देर रात वाराणसी के डीएम कौशलराज शर्मा का स्थानन्तरण रोक दिया है। अब वे प्रयागराज के संभागायुक्त न होकर वाराणसी के डीएम यथावत बने रहेंगे। बताया जा रहा है कि,यह फैसला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएमओ के हस्तक्षेप के बाद लिया है। अब प्रयागराज के नए संभागायुक्त कौशलराज नहीं,बल्कि विजय विश्वास पंत होंगे।
पीएम मोदी के दखल से रुका कौशलराज का तबादला
बता दें,कि अभी एक दिन पूर्व ही वाराणसी के सम्मानित डीएम रहे कौशलराज शर्मा का तबादला प्रयागराज के संभागायुक्त के रूप के किया गया था। लेकिन देर रात यह फैसला आया कि उन्हें यथावत रहने दिया जायेगा। इसके पीछे का कारण उनकी कार्यकुशलता है,जिसके चलते प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के डीएम रहते कई ऐसे उल्लेखनीय कार्य कौशलराज ने किया,जिससे पीएम मोदी उनसे काफी प्रभावित हैं,अभी कई प्रोजेक्ट वाराणसी में निर्माणधीन हैं जिसकी जरूरत मौजूदा कलेक्टर कौशलराज की है। इसलिए उनके तबादले को रद्द कर दिया गया है। इनके साथ ही वाराणसी के होने वाले नए डीएम एस राजलिंगम का भी तबादला निरस्त कर दिया गया है।