रायपुर– केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंच चुके हैं और एन आई ए कार्यालय की नई बिल्डिंग का उद्घाटन भी कर दिया है। आज तीजा पोला भी है जो छत्तीसगढ़ का प्रमुख त्योहार माना जाता है,उसकी बधाई भी प्रदेश वासियों को दिया है। उद्घाटन समारोह के दौरान सेंट्रल होममिनिस्टर के साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी प्रदेश वासियों को तीजा पोरा की बधाई दी है। 2023 में होने वाले चुनाव के मद्देनजर अमित शाह का एक दिवसीय दौरे को कई मायने में महत्वपूर्ण देखा जा रहा है।
अमित शाह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार,2 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे,वहां भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित प्रमुख नेताओं ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें मुख्यमंत्री निवास चलने आमंत्रित किया,ताकि तीजा पोला के पर्व पर छत्तीसगढ़ की परंपरा व संस्कृति से रूबरू हो सकें और अतिथि सम्मान भी किया जा सके।
हालांकि अमित शाह तय कार्यक्रम अनुसार भाजपा संगठन की बैठक भी लेंगे जो आगामी चुनाव के दृष्टिगत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दीनदयाल आडिटोरियम में शिरकत कर भाजपा के संगठन की रणनीति से अवगत होंगे व संभावना भी है कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को सेना एकत्रित करने व संगठन विस्तार का टिप्स भी देंगे। पीएम मोदी पर लिखी किताब का विमोचन कर रात 7 बजे निर्धारित कार्यक्रम अनुसार दिल्ली प्रस्थान करेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के अन्य गणमान्य राजनेता व मंत्री भी उपस्थित रहे।