छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

गुजरात मॉडल ने तो देश को ठगा है,जिसे हम भोग रहे हैं-सीएम भूपेश बघेल

यदि केंद्र में सरकार कांग्रेस की बनी तो देश भर में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू किया जाएगा,छत्तीसगढ़ बेहतरीन कार्य कर रहा है। भूपेश सरकार की सराहना करता हूँ-शशि थरूर!

रायपुर- छत्तीसगढ़ का कार्य बेहतरीन है। आज जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। किसानों,आदिवासियों और यहाँ की प्राकृतिक धरोहरों को मजबूत करने का उसकी सराहना करता हूँ,और यदि आप लोगों ने केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनाने का मौका दिया तो छत्तीसगढ़ के विकास मॉडल को हम पूरे देश भर में लागू करेंगे। यह कहना था कांग्रेस के सांसद शशि थरूर का। शशि थरूर रायपुर प्रवास पर प्रोफेशनल कांग्रेस राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने आए थे। दो दिवसीय इस आयोजन में पहुंचे शशि थरूर ने छत्तीसगढ़ की सरकार के उपलब्धियों के कसीदे पढ़े, उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में यहां की सरकार बेहतरीन कार्य कर रही है। किसानो,आदिवासियों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करने वाली भूपेश सरकार के इस मॉडल को हम पूरे देश मे ले जाना चाहते हैं,उसके लिए आप लोग केंद्र में सरकार बनाएं। इस सम्मेलन में पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन,पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया मंच पर मौजूद थे। आज आयोजन का पहला दिन था। 

छत्तीसगढ़ खुशहाली व आत्मनिर्भरता वाला समृद्ध राज्य है- गुजरात मॉडल को तो पूरा देश भोग रहा है हम भी भोग रहे हैं.-  भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़

आयोजन की शुरुवात छत्तीसगढ़ के राज्यगीत “अरपा पैरी की धार” से किया गया। मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए, अपने उद्बोधन में कहा कि पहले से अब में छत्तीसगढ़ के विकास व सम्मान-स्वाभिमान में काफी अंतर आया है। यहां के लोग स्वावलंबन व आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ चले हैं। हमारे राज्य में गौ,गरीब और किसान खुशहाल हैं। किसानों व आदिवासियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए ही केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले खूब हवा चली थी, गुजरात मॉडल की। आज कोई नही बता सकता कि गुजरात मॉडल क्या है?कहाँ है। देश आज बेरोजगारी,बेईमानी,गरीबी और झूठ के रूप में गुजरात मॉडल को भोग रहा है,हम गुजरात मॉडल को भोग रहे हैं। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धि बताते हुए कहा कि हम लोग कम आवश्यकता वाले लोग हैं,हमे अधिक जुटा कर रखने की आदत नही है। कम आमदनी में भी हमारा गुजारा हो जाता है। हमने अपनी जरूरतों को कम कर लिया है। हमने आवास,शिक्षा,स्वास्थ्य व आय-रोजगार पर जोर दिया है। हमारी आत्मा किसानी व किसान हैं। हमने किसानों पर ध्यान देना शुरू किया,आदिवासियों पर ध्यान देना शुरू किया।उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रहे हैं। जल स्रोतों को संवारने के काम कर रहे हैं। गोबर व गौमूत्र खरीदने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बन चुका है, जहां 75 लाख क्विंटल गोबर व 20 लाख क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण करने वाला,किसानों की धान खरीद कर उन्हें आय देने वाला छत्तीसगढ़ मॉडल है। नरवा-गरवा-घुरवा-बारी की परिकल्पना को साकार कर प्राकृतिक संसाधनों को मजबूत करते हुए पारम्परिक सहयोग से लोगों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य छत्तीसगढ़ सरकार कर रही है। महिलाओं के आत्मसम्मान का राज्य है छत्तीसगढ़। उपभोक्ता व उत्पादकता का समिश्रण है यहाँ,हमारे यहां के किसान उत्पादक भी हैं और उपभोक्ता भी,और इसी को मजबूत करने का कार्य हम कर रहे हैं।

आप केंद्र में कांग्रेस की सरकार दें,हम पूरे देश मे छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे -सांसद शशि थरूर.

भाषण देते कांग्रेसी सांसद शशि थरूर

इस आयोजन में उपस्थित प्रोफेशनल कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद शशि थरूर ने छत्तीसगढ़ सरकार के पक्ष में कसीदे पढ़े। थरूर ने कहा कि आज यह प्रदेश बेहतरीन कर रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ की भूपेश सरकार किसानों को उनके आय का ध्यान दे रही है,यहां गुड गवर्नेस है,हम इसकी सराहना करते हैं और यदि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनती है तो पूरे देश मे छत्तीसगढ़ का मॉडल लागू किया जाएगा ताकि देश भर में यहां के सुंदर कार्यों का प्रभाव जाय।  

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि इस तरह के    कार्यक्रमों में जब प्रोफेशनल्स जुड़ते हैं तो कांग्रेस पार्टी मजबूत होती है। आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस मजबूती से आगे बढ़ रही है। हमारे साथ डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,पत्रकार,सामाजिक कार्यकर्ता,लेखक,थिंकर जैसे लोग जुड़ रहे हैं जिससे एक और सकारात्मक संगठनात्मक व वैचारिक शक्ति कांग्रेस पार्टी को मिल रही है। पीएल पुनिया ने कहा कि, इसका हम आयोजक मंडल को बधाई देते हुए सराहना करते हैं।

कार्यक्रम को पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने भी संबोधित कर आयोजन की सफलता की बधाई दी और कहा कि आज आयोजन का पहला दिन है,कल भी कार्यकम्र है। संगठन को धरातल स्तर पर गाँव गाँव घर घर तक मजबूत कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताना है। हम महात्मा गांधी को मानने वाले लोग हैं,संविधान व सत्य पर भरोसा करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि जब मनमोहन सिंह की देश मे सरकार थी तब हमारा देश विश्व मे तीसरी शक्ति बनकर उभरा था,लेकिन आज क्या स्थिति है आप सब देख रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को और मजबूत बनाते हुए देश को मजबूत बनाना है । भुपेश सरकार विकास का बेहतर मॉडल पेश किया है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता खुश है।

 

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button