छत्तीसगढ़- (रायपुर)-बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट व स्किल्ड बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के उपाय किये जाते हैं ताकि भारत के होनहारों को और बेहतरीन ढंग से निखारा जा सके। इसके लिए कुछ उत्कृष्ट संस्थाएं कार्य कर रही हैं।
संस्था से जुड़े निखिल उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा के आयोजन से बच्चों में कम्पटीटिव स्किल डिविलप होती है जिसका फायदा उन्हें आगे चलकर कैरियर के रूप में मिलता है। निखिल ने बताया कि होने वाले कम्पटीटिव एक्जाम जैसे, बैंक,ssc, upsc, cgpsc, रेलवेज,यूनिवर्सिटी इंटरेन्स एक्जाम टेस्ट, CAT,MAT एवं अन्य सरकारी परीक्षा में इससे फायदा भी मिलता है। चूंकि यह पहली बार आयोजन हुआ है ,जिसमे स्कूलवार कुछ बच्चों को लिया गया था,सभी बच्चे व पैरेंट्स इस तरह के स्कालरशिप टेस्ट से काफी खुश नजर आए।
बच्चों को सम्मान व स्कॉलरशिप- जो विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित होते हैं और उनका स्थान वरीयता क्रम में है उन्हें संस्था की तरफ से विशेष पुरस्कार व सम्मान दिया जाता है- जैसे प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को ₹ 10000/, द्वितीय स्थान पाने वाले को ₹ 5000/, एवं तृतीय स्थान पाने वाले को ₹ 3000/ प्रदान किये गए। साथ ही जो बच्चे टॉप 50 में होंगे उन्हें भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एक परीक्षा का आयोजन तो हो गया है,अब अगली परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से होगा। जिन बच्चों को इस स्किल्ड टेस्ट एक्जाम में शामिल होना हो वे गूगल में www. scholarsunity. org को सर्च कर ओपन करें और फार्म भर सकते हैं। इसे अभ्यर्थी स्वयं या फिर स्कूल के माध्यम से भरा जा सकता है।
राज्य में बनाये गए परीक्षा सेंटर – छत्तीसगढ़ में कुल 27 एग्जाम सेंटर बनाये गए थे जिसमे, इंदु आई टी स्कूल,कोहका,भिलाई पब्लिक स्कूल मरोदा ,हेरिटेज इंटरनेेशनल स्कूल दुर्ग, खालसा पब्लिक स्कूल, दुर्ग
आइडियल इंटरनेशनल स्कूलदुर्ग,देशबंधु स्कूल रायपुर,
दक्षिणामूर्ति विद्यापीठ रायपुर,सेलम इंग्लिश स्कूल रायपुर ,
रायपुर पब्लिक स्कूल बिरगाव,रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल राजनांदगावसरस्वती शिशु मंदिर डोंगरगढ़,आनंद पब्लिक स्कूल डॉन्डि लोहारा,दिल्ली पब्लिक स्कूल कवर्धा
एवं अन्य विद्यालय शामिल रहे।