खुशखबरी- सुपेला फ्लाईओवर पर आवाजाही शुरू
अभी रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाले राहगीरों को मिलेगी राहत,जल्द ही दुर्ग से पावर हाउस जाने वाले लेन पर भी शुरू होगी आवाजाही।
23 सितंबर 2022
भिलाईनगर – भिलाई में सुपेला घड़ी चौक व चौहान प्लाजा के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम से अब भिलाई वासियों को कुछ राहत मिली है। कारण,सुपेला से लेकर साक्षरता चौक पावर हाउस तक बना फ्लाई ओवर ब्रिज अब एक तरफ से आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।
इसकी शुरुवात आज पावर हाउस से दुर्ग की ओर जाने वाले लेन में वाहनों को भेज कर की गई। इस दौरान,ट्रैफिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वास चंद्राकर एव उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह उपस्थित थे। हालांकि,अभी तक पूरी तरह से यह बन नहीं पाया है,जिससे दोनों तरफ आवाजाही की जा सके। अनुमान है की 2022 के अंतिम माह तक इसे प्रारम्भ किया जा सकेगा। फिलहाल,एक तरफ की आवाजाही से भी यातायात कंट्रोल होगा, रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाले लोगों को राहत मिली है,जल्द ही दुर्ग से रायपुर की ओर जाने वालों को भी फ्लाईओवर से जाने का मार्ग सुलभ हो जाएगा।