पूर्व आई पी एस अधिकारी ने खुद को मारी गोली,मौत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बड़ी खबर है. यहां पर एक रिटायर्ड डीजी ने सुसाइड किया है. घर के अंदर उनकी लाश मिली है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची औऱ शव को कब्जे में लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रिटायर्ड डीजी की पहचान दिनेश शर्मा के के नाम से हुई है. पूर्व डीजीपी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मारी है. घटना के बाद परिजनों ने दरवाज़ा तोड़ कर उनका शव निकाला. पुलिस को मौके से सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदारा ठहराया है. परिजनों के मुताबिक, बीमारी के चलते डीके शर्मा डिप्रेशन में थे. वह 1975 बैच के आईपीएस अधिकारी थी. थाना गोमती नगर के विशाल खंड की यह घटना है.
नोट में क्या लिखा
मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें डीके शर्मा ने लिखा कि वह अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहे हैं. वह बीमारी से परेशान हैं और इस कारण वह अपनी ताकत खो रहे हैं और उन्हें मानसिक अवसाद हो रहा है. डीके सिंह ने नोट की अंतिम लाइन में लिखा कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है. पूरी घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. फिलहाल, पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.