
रायपुर– हाल ही में एक मामला सामने आया था जिसमे एक सरकारी अधिकारी द्वारा लाखों लीटर पानी फालतू बहा दिया गया था.जिस पर कलेक्टर ने जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाई करने का त्वरित संज्ञान लिया था.आज संबन्धित अधिकारी अन्य जिम्मेदारों पर भी कार्रवाई की गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मोबाइल निकालने के लिए जलाशय का पानी खाली करने के मामले में फूड इंस्पेक्टर राजेश विश्वास, एसडीओ रामलाल धीवर और सब इंजीनियर छोटे लाल ध्रुव के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.नायब तहसीलदार ने पखांजूर थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की विवेचना कर रही.
क्या था मामला,क्यों बहाया गया था डेम का पानी-

पखांजूर के सबसे बड़े खेरकट्टा परलकोट जलाशय के ओवरफ्लो पानी टैंक में फूड ऑफिसर का एक महंगा फोन करीब 10 से 15 फीट गहरा पानी में गिर गया था. पानी में गिरे फोन को निकालने के लिए 3-4 दिनों तक पंप लगाकर पानी को खाली किया गया, तब जाकर अफसर का मोबाइल निकाला गया. मामले की जानकारी लगते ही खाद्य निरीक्षक राजेश विश्वास को निलंबित कर दिया गया. वहीं आज एसडीओ रामलाल धीवर धीवर को सस्पेंड किया गया है. यह मामला छःत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का है.हालांकि एसडीओ कलेक्टर के निशाने पर उसी दिन आ चुके थे जिस दिन मामला वायरल हुआ था,अब एफआईआर दर्ज की गई है।