योगी सरकार में पहला ऐसा मामला, जब मेरठ में रोक दिया गया बाबा का बुलडोजर! महिलाओं ने रोका योगी सरकार का बुलडोजर!!
मेरठ – मेरठ के अब्दुल्लापुर बस्ती में नगर निगम का बुलडोजर चल रहा था तभी अचानक से भारी मात्रा में इकट्ठी महिलाओं ने बुलडोजर पर ईट पत्थर चलाने लग गईं। आनन फानन में नगर निगम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। एक समुदाय विशेष की महिलाओं ने सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे को तोड़ने से तोड़ूदस्ता को गाली गलौज करते हुए वापस भेजने पर मजबूर किया,,खबर भी है कि महिलाओं ने पत्थर फेंके हैं बाबा के बुलडोजर पर।
अब्दुल्लापुर में निगम का अमला सरकारी जमीन पर बने अवैध दीवाल व मकानों को गिराने पहुंचा था ,जहां विरोध झेलना पड़ गया। निगम के अधिकारी व कर्मचारीयों के घायल होने की सूचना मिल रही है। उग्र महिलाओं ने पथराव का सहारा लिया है। निगम को बीच मे ही तोड़फोड़ की कार्रवाई बन्द करनी पड़ी। भारी मात्रा में सुरक्षा बल पहुंच गया है। हालांकि एक बाउंड्रीवाल को बुलडोजर ने ढहाया ही था कि गुस्साई भीड़ का दंश झेलना पड़ गया बुलडोजर व नगर के अमले को।
बता दें कि यह पहली बार ऐसा हुआ है जब योगी सरकार में योगी के बुलडोजर को रोका गया और उस पर पथराव किया गया है। अवैध कब्जे को तोड़ने गए तोड़ूदस्ता को विरोध का सामना उग्र महिलाओं की भीड़ के साथ करना पड़ा है।