अमिलहवा में फार्मर प्रोड्यूसर व कृषि एक्सपर्टों ने किसानों को दी परंपरागत खेती से मुनाफा कमाने की जानकारी व टिप्स
कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को किया प्रशिक्षित,परंपरागत खेती से मुनाफा पाने व उत्पादकता बढ़ाने की दी जानकारी
प्रयागराज –जनपद के उरुवा विकासखण्ड अंतर्गत अमिलहवा सिरसा में नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा कृषि संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें गांव के किसानों को ,किसानी से मुनाफा कमाने और उत्पादकता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षित किया गया।
आई टी सी के नेतृत्व में किसान गोष्ठी आयोजित की गयी.किसानों के बीच पहुंचे कृषि वैज्ञानिकों द्वारा शासन की मंशा मुताबिक परंपरागत खेती से अधिक उत्पादन कैसे लिया जाय,इस पर बोलते हुए एग्रीकल्चर इन्स्टीट्यूट से पहुंचे कृषि वैज्ञानिक डा.शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि, समय के हिसाब से यदि किसान खेती करने की शैली में बदलाव करें तो निश्चित ही समस्याओं से निजात मिल सकती है।
आगे किसानों को संबोधित करते हुए आई टी सी के एरिया मैनेजर सुशील कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के लिए अब उत्पादक व उपभोक्ता दोनों की राहें आसान हैं।
आपकी फसल के असली हकदार और महाजन आप ही हैं। क्योंकि फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी किसानों को स्वप्रेरित कर खुद मुनाफा कमाने व लाभांश देने वाली संगठित व्यवस्था है। इससे किसान भाइयों को सभी प्रकार से उद्यमी बनाने का मार्ग सुलभ होता है।
जबकि किसान जयप्रकाश द्विवेदी, संजय तिवारी, राजबहादुर यादव, शम्भूनाथ, रामसजीवन, आदि ने धान,तिल, बागवानी एवं सब्जियों की खेती से संबंधित समस्याओं को कृषि वैज्ञानिकों के समक्ष रखा, जिसका समाधान डॉ.शिशिर द्विवेदी,शैलेन्द्र सिंह ने बखूबी सरल भाषा में समझाया जिससे किसान काफी सन्तुष्ट दिखे।कम पानी में अधिक उत्पादन विषय में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि समय रहते यदि किसानों द्वारा पानी की बचत को आत्मसात नहीं किया गया तो आने वाले समय में नुकसान दायक परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
एग्री एक्सपर्ट सुभम सिंह ने सोशल मीडिया से जुड़कर मार्केटिंग करने के तरीके पर प्रकाशडाला। आईटीसी मार्स किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम के एरिया मैनेजर राजेश सिंह द्वारा किसानों के हित में शासन के निर्देश में बनाये जाने वाली फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के उद्देश्य एवं मिलने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। आइ टी सी इन्चार्ज राजेश पाटेकर ने किसानों की फसल को बिचौलियों से बचाकर सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंच सुनिश्चित करने के तरीकों की जानकारी प्रदान किया। कार्यक्रम के व्यवस्थापक व संचालक नवोदय फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के जयनारायण यादव रहे।
जनसुनवाई फाउंडेशन के समन्वयक हाईकोर्ट अधिवक्ता के पी मिश्रा ने संस्थागत जानकारी प्रदान की व उपस्थित किसानों से संवाद स्थापित कर साझेदारी व संगठित प्रयास पर प्रकाश डाला। फाउंडेशन द्वारा संचालित जनपंचायत के क्षेत्रीय समन्वयक राजकुमार मिश्र द्वारा ग्रामीणों से विकास मापी सूचकांक पर आधारित प्रश्नावली को भरकर चिन्हित जनसमस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रधान अनिल यादव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम स्थल पर राजेश मिश्र, जयनारायण,करन, अभिषेक,मंगला, विनय कुमार अयोध्या प्रसाद अभयराज,नन्दकिशोर, आलोक , लालबहादुर, दयाशंकर, कृपाशंकर आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।