शिक्षकों को दिया जा रहा चुनाव ड्यूटी प्रशिक्षण.नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी.
प्रयागराज– नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां प्रशासन ने तेज कर दी हैं.प्रयागराज में आगामी 4 मई को नगरीय निकाय चुनाव हेतु मतदान तिथि नियत की गई है.इसी सन्दर्भ में जिले के सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण बिशप जॉन गर्ल्स स्कूल में दिया जा रहा है.इसमे चुनाव ड्यूटी करने और जरूरी बातों का ख्याल रखने का गुर सिखाया जाएगा.किसकी कहां ड्यूटी लगाई जा रही है और क्या क्या जिम्मेदारी होगी इस बात की भी जानकारी दी जानी है.
कचहरी के पास आज काफी शिक्षकों की भीड़ देखने को मिली.वजह,यही चुनावी प्रशिक्षण था. यूपी नगरीय निकाय चुनाव का मतदान की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन काफी सतर्क है.निर्वाचन संबन्धी सभी तैयारियों को बड़ी बारीकी से संपन्न करने में निर्वाचन आयोग लगा हुआ है.जिलाशिक्षाधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने प्रशिक्षण की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और निर्वाचन आयोग की तरफ से जिम्मेदार कर्मचारी व अधिकारी चुनाव व मतदान संबन्धी प्रशिक्षण देने मौजूद रहे.कोरांव, मेजा,करछना प्रखंड के शिक्षकों की विशेष तैनाती देखने को मिली.