युवा नेता की सक्रियता से अमित शाह भी खुश,संगठन द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी को पूरा कर आये संगठन के गुड लिस्ट में,हो सकते हैं विधायक कंडीडेट
भिलाई– राजनीति में अवसर का लाभ लेना ही कुशल नेता का गुण माना जाता है। इस गुण में भिलाई के बीजेपी युवा नेता दया सिंह निपुण माने जाते हैं। हालांकि दया सिंह संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्वों को बखूबी पूरा करते हैं,और संगठनात्मक ढांचे को मजबूत रखने में आगे देखे जाते हैं। भिलाई निगम के पार्षद व विपक्ष के उपनेता भी दया सिंह हैं।
आज दुर्ग में केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की जनसभा आयोजित की गई थी। जिसमे भीड़ जुटाने का दायित्व दया सिंह को भी सौंपा गया था। सौंपे गए दायित्व के लक्ष्य को हासिल करने में युवा नेता दया कामयाब रहे।अमित शाह का स्वागत व औपचारिक भेंट दया सिंह ने किया और संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्वों के निर्वहन पर बात भी की,इस सक्रियता को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री ने युवा चेहरे को शाबाशी देते हुए आगे भी सक्रिय रहने की सलाह दी है। इस सक्रियता की चर्चा भी प्रदेश संगठन में भी है। बता दें कि,दया सिंह विधान सभा चुनाव मे भिलाई से विधायक प्रत्याशी के रूप में भी देखे जा रहे हैं पार्टी इस युवा चेहरे पर दांव आजमा सकती है। कांग्रेस के देवेंद्र यादव को मात देने दया सिंह को मैदान में उतारा जा सकता है।अमित शाह की इस मुलाकात से अटकलें और तेज हो गई हैं। बता दें कि दया सिंह भारतीय जनता पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री रहे डॉ रमन सिंह के करीबी व विश्वासमात्र भी हैं और प्रदेश संगठन में उनकी पकड़ भी है।