रायपुर-पुलिस मुख्यालय से जारी तबादला सूची में दर्जन भर पुलिस अधीक्षकों का नाम दर्ज हुआ.प्रशासनिक कसावट लाने यह तबादला किया गया है.दुर्ग के बहुचर्चित मीडिया फेम एसपी अभिषेक पल्लव को कबीरधाम भेजा गया. अब वे कबीरधाम के नए पुलिस कप्तान होंगे.कांकेर में पदस्थ शलभ कुमार सिन्हा अब दुर्ग की कमान सँभालेंगे.बता दें कि आये दिन सुर्खियों में बने रहने वाले आईपीएस अभिषेक पल्लव को अब कबीरधाम जिले का एसपी बनाया गया है.महादेव सट्टा के खुलासे से चर्चा में आये अभिषेक दुर्ग में जन जागरूकता और पुलिसिंग कसावट के साथ साथ यातायात व्यवस्था व नियमों की जागरूकता फैलाकर लोकप्रिय हुए थे.