धर्म जागरण-संत समागम : जैन मुनि श्री सुयश सागर जी महाराज का हुआ भव्य स्वागत,कल से होगी आशीर्वाद-आशीर्वचनों की बरसात
मुनिश्री सुयश जी महाराज का हुआ दुर्ग मंगल आगमन,किया गया भव्यातिभव्य स्वागत-
दुर्ग (छत्तीसगढ़)– अध्यात्म योगी परम् तपस्वी आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महाराज के संघस्थ शिष्य श्रवनमुनि श्री सुयश सागर जी महाराज का मंगल प्रवेश दुर्ग में रविवार को हो गया है। मुनिश्री के स्वागत में जैन बाकलीवाल परिवार के साथ दुर्ग सकल समाज उमड़ा था। महराज श्री के ऊपर पुष्पवर्षा कर उन्हें रथ में आरूढ़ किया गया तथा रथयात्रा का दुर्ग शहर में परिभ्रमण कराते हुए मालवीय नगर,दीपक नगर से होकर विधायक निवास से पद्मनाभपुर दिगंबर मंदिर ले जाया गया।
महराज श्री के रथ यात्रा की आगवानी व स्वागत दुर्ग निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल ने किया। इस वक्त साथ मे मौजूद – राकेश जैन,धीरज बाकलीवाल,संजय जैन,राहुल जैन,दिलीप बाकलीवाल,विनोद पाटनी,अनिल जैन,प्रिंस सहित महिलाएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।
दुर्ग विधायक वोरा व महापौर बाकलीवाल ने किया विशेष स्वागत
मुनिश्री का स्वागत दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने परिवार सहित किया तथा दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल पूर्णरूपेण समर्पित रहते हुए महराज जी के स्वागत वंदन में लगे रहे। रथ यात्रा पूरे मनोयोग से धूम धाम से निकाली गई। ढोल नगाड़े सहित मंगल गीत व पुष्पवर्षा जयधुनि के साथ होती रही। दुर्ग शहर वासियों ने मुनिश्री का स्नेहिल स्वागताकांक्षी रहे सभी ने जयघोष किया। बड़े बुजुर्ग,बच्चे,युवा व महिलाओं ने मंगल धुनि पर थिरकते हुए महराज श्री के रथ के पग रज के पीछे चल रहे थे।
कल से होगा कार्यकम –
कल सोमवार को सुबह 7 बजे धर्म ध्वजारोहण एव मंगल विधान आरंभ होगा। प्राप्त जानकारी अनुसार,पद्मनाभपुर दिगम्बर जैन मंदिर में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 7 बजे से अभिषेक और विधान तथा रात्रि 7.30 बजे से आरती व प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा। बाकलीवाल परिवार ने दुर्ग के सभी समाज के नागरिकों से आग्रह किया है कि उक्त मंगल कार्यक्रम में पहुंचकर महराज श्री का आशीर्वाद लें व जीवन की अमूल्यता को समझते हुए जीवन धन्य करें।