Uncategorized
कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद ही बदले गए डीजीपी,बनाये गए सीबीआई निदेशक,जाने उनके बारे में.
कर्नाटक चुनाव नतीजे के बाद राज्य के डीजीपी को बनाया गया सीबीआई निदेशक.जाने,कौन हैं नए सीबीआई चीफ
कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद सीबीआई के नए निदेशक बनाए गए हैं.
वो मौजूदा निदेशक सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे.महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अफ़सर जायसवाल 25 मई को रिटायर हो रहे हैं. सूद का कार्यकाल दो साल का होगा.प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के आईपीएस अफ़सर हैं.
उन्हें तीन साल पहले कर्नाटक का डीजीपी बनाया गया था. सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं.सूद ने अपनी शिक्षा आईआईटी-दिल्ली से पूरी की है. उन्हें 2024 में रिटायर होना था, लेकिन सीबीआई के निदेशक के तौर पर उन्हें दो साल का कार्यकाल मिल गया है.