छत्तीसगढ़
आकाश से बरसी मौत! आकाशीय बिजली से गई दो जानें।
कटघोरा/(कोरबा)- आकाशीय बिजली ने ले ली माँमा भांजे की जान..बारिश का मौसम बारिश की बूंदों के साथ आफत भी साथ लाती है। तूफानी बारिश में बिजली कड़कड़ाने की आवाज में मौत भी बसती है। कोरबा के कटघोरा थाना अंतर्गत इसकी ताजातरीन घटना सामने आई है। जिसमे बड़ेगाक में मछली पकड़ने गए मामा भांजे को आकाशीय बिजली ने अपने गिरफ्त में ले लिया .जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।