उत्तरप्रदेशप्रयागराज
आनंद गिरी पर तय नही हो पाया आरोप,टल गई सुनवाई
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी की मौत का मामला
प्रयागराज– अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे महंत नरेंद्र गिरी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमे की सुनवाई टल गई। अब यह सुनवाई 15 फरवरी को होगी.सुनवाई टलने की वजह अधिवक्ताओं का अदालती कार्यों से विरत होना बताया गया.
जिला जज की अदालत में मंगलवार को आंनद गिरी समेत अन्य की पेशी थी जिसकी सुनवाई होनी थी.लेकिन अधिवक्ताओं की स्ट्राइक के चलते यह सुनवाई नही हो सकी.अब अगली तारीख दी गई है जिसमे आनन्द गिरी पर आरोप तय होने के फैसले होंगे.