CORONA UPDATES : कोरोना के फिर उभरने लगे केस :राजधानी व दुर्ग में अब तक सर्वाधिक केसों की पुष्टि।
- देश भर में 24 घण्टे में मिले 18,159 नए केस.
- 28 लोगों की संक्रमण से हुई मौत.
रायपुर . छत्तीसगढ़ में कोरोना बढ़ते ही जा रहा है। अब हर दिन संक्रमण तेजी से पांव पसार रहा है. हर रोज नए मामलों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में 165 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. आज 178 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 1.54 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 1027 है.
पहले नम्बर पर रायपुर और दूसरे नम्बर पर दुर्ग में पॉजिटिव केस मिले हैं। हालांकि अभी कोई सरकारी पाबंदी इस विषय पर लागू नही की गई है। हिदाहत यही है कि जब भी बाहर निकलें मास्क जरूर लगाएं। सावधानी ही बचाव है। बाहर से आने के बाद सैनिटाइजर का प्रयोग करें ताकि संक्रमण न फैले। हालांकि इस बार के कोरोना वैरियंट को BA.2.7नाम दिया गया है। अभी तक देश मे कुल 19 लोगों की जान कोरोना संक्रमण से गंवा चुके हैं।