सीएम का फूटा गुस्सा पेपर लीक कराने वालों की खैर नहीं,बना सख्त कानून!
बुलडोजर बाबा का बुलडोजर अब घूम सकता है इधर भी,अधिकारियों को सख्त निर्देश,बना नया कानून
लखनऊ / उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनाव के समय राज्य सरकार की जो किरकिरी पेपर लीक मामले को लेकर हुई थी,उस पर सीएम योगी ने विराम लगा दिया है।
सीएम ने फरमान जारी करते हुए सख्त कहा है कि अब किसी भी परीक्षा में यदि पेपर लीक होता है तो संबन्धित गैंग या अधिकारी को बख्शा नही जाएगा। ऐसे गिरोहों का पर्दाफाश कर उसे निस्तनाबूत किया जायेगा।
भरी मीटिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को इस मामले में सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हैं। और साथ ही साथ ऐसा कानून भी बनाने का एलान किया है जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक कराने वाले गैंगों का सफाया भी किया जा सकेगा।
योगी सरकार अब किसी भी रूप में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नही करेगी। अभी तक बुलडोजर का रुख अतिक्रमणकारियों व हत्या के अपराधियों की घर तरफ होता था,अब पेपर लीक कराने वालों की तरफ भी बुलडोजर मुड़ेगा। इस सख्त निर्देश से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं पर आशा की नई किरण दौड़ गयी है। यूपी सरकार अब फुल एक्शन मोड पर दिख रही है। इस एक्शन मोड को लोकसभा चुनाव में मिली हार का सबब माना जा रहा है।