रायगढ़/छःत्तीसगढ़– छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में आज से तीन दिवसीय राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का आगाज होने जा रहा है.महोत्सव में शामिल होने इंडोनेशिया और कंबोडिया से कलाकारों की टीम रायगढ़ पहुँच चुकी है. पहुंचे हुए कलाकारों का राज्य की पारंपरिकता से उनका स्वागत किया गया. यहाँ ज से रामायण का मंचन शुरू हो रहा है जो आगामी ३ जून तक चलेगा।
प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल इसकी शुरुवात कर भगवान राम का गुणगान करेंगे।इससे पहले कलेक्टर परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. साथ ही रायगढ़ जिले को ४६५ करोड़ से अधिक रुपये की सौगात दी जाएगी जिससे जिले में विकास कार्य होगा। इसी कड़ी में अन्य भूमिपूजन एवं शिलान्यास के कार्यक्रम भी प्रस्तावित हैं.
सीएम भूपेश बघेल करेंगे ३ बजे उद्घाटन और विकास कार्य के बजट का करेंगे एलान –
आज अपराह्न ३ बजे सीएम भूपेश बघेल राष्ट्रिय रामायण महोत्सव का उद्घाटन करेंगे उनके साथ राज्य के संस्कृति मंत्री भी उपस्थित रहेंगें। दीप प्रज्ज्वलन व राजगीत के बाद स्थानीय कलाकारों और पुरोहितों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इस अवसर पर आमंत्रित विदेशी एवं अंतराज्यीय कलाकारों का मार्च पास्ट होगा। शाम ४.३० बजे से ५ बजे तक कम्बोडिया दल की प्रस्तुति होगी तथा शाम ५.१५ से ७.३० बजे तक अंतराज्यीय रामायण मंडलियों के मध्य अरण्यकाण्ड पर आधारित प्रतियोगिता होगी जिसमे उत्तराखंड,कर्नाटक एवं छत्तीसगढ़ की टीमें भाग लेंगी। रात्रि ७.३० बजे से ९ बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार जो इंडियन आइडियल मंच पर प्रसूति दे चुकी हिन्,सन्मुख प्रिया भजन संध्या की प्रस्तुति देंगीं। रात्रि ९ से १०.३० बजे तक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सारेगामा फेम शरद शर्मा भजन संध्या की प्रस्तुति देंगे।