रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मोहला मानपुर जिले का उद्घाटन किया. रायपुर लौटकर पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दावा करते हुए कहा है, ‘लोकतंत्र में बीजेपी का विश्वास नहीं है. झारखंड के विधायक छत्तीसगढ़ में आकर रुके हुए हैं. हमने उनका स्वागत किया है. अब बीजेपी के लोग इसका विरोध कर रहे हैं, प्रदर्शन भी कर रहे हैं. मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बताया है कि बहुत जल्द ईडी और आईटी का छापा पड़ने वाला है, क्योंकि हमने लोकतंत्र को बचाने के लिए झारखंड के विधायकों को अपने यहां रोका है. लोकतंत्र को बचाने में हमने थोड़ी सी भूमिका निभाई है.’
सीएम बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि जब तक राज्य में भाजपा की सरकार थी तब तक भाजपा वाले छत्तीसगढ़ी संस्कृति और यहां के भगवान को नही माना।अभी हाल ही में एक कार्यक्रम उद्घाटन में आये केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को हमने पोरा तीजा पर आमंत्रित कर उन्हें नांदिया बैल की पूजा पद्धति से अवगत कराया व उसमे उनको शामिल किया। अब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आ रहे हैं उन्हें भी छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरा चीला का स्वाद चखने का आमंत्रण दिया हूँ, अच्छी बात यह है कि कम से कम अब भाजपा वाले इसको समझ तो रहे हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना अब मंहगा पड़ने लगा है।भाजपा इसको लेकर ईडी व सीबीआई के छापे से नापती है। कुल मिलाकर प्रदेश मुखिया ने जांच एजेंसियों का रेड पड़ने की संभावना जताई है।