रायपुर- जिस राज्य व समाज मे नारी अस्मिता की रक्षा प्रबल हो वह राज्य सजग व सभ्यता की श्रेणी में शुमार होता है। छत्तीसगढ़ राज्य में अब महिलाओं की सुरक्षा,बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार चुस्त व सजग हो रही है। इसी संदर्भ को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक कदम और आगे बढ़ाया है।
सीएम भूपेश बघेल ने राजधानी में यह ऐलान किया है कि अब बेटियों की सुरक्षा को लेकर कड़ाई बरती जाएगी जिसके लिए,”हमर बेटी-हमर मान”अभियान की शुरुवात करने की घोषणा की है। इस अभियान से बेटियों की सुरक्षा को सुदृढ व संवेदनशील बनाया जाएगा। एक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने की भी घोषणा सीएम ने किया है। इसकी जानकारी ट्वीट कर भी दी गई है-
'हमर बेटी- हमर मान'
जिस समाज में बेटियाँ सुरक्षित और सशक्त हों, वह समाज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है।
आपके साथ साझा करना चाहूँगा कि बेटियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार 'हमर बेटी- हमर मान' अभियान प्रारंभ करने जा रही है। #हमर_बेटी_हमर_मान
1/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2022
भूपेश बघेल ने कहा कि महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा को लेकर सरकार काफी गंभीर है।
हमने यह भी तय किया है कि महिला संबंधी अपराधों की विवेचना प्राथमिकता के आधार पर महिला विवेचकों से ही करवायी जाएगी, साथ ही ऐसे अपराधों की विवेचना निर्धारित समय में पूरी होकर चालान पेश हो जाए, ये सुनिश्चित करने का दायित्व आई. जी. रेंज को होगा।#हमर_बेटी_हमर_मान
4/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2022
इस अभियान के तहत स्कूलों,कालेजों में बच्चियों को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जाएंगे,गुड टच-बैड टच का ज्ञान कराया जाएगा।इसके लिए महिला पुलिस अधिकारी जागरूकता अभियान को बल देंगीं,तथा जागरूकता के साथ ही महिलाओं,बच्चियों की उपस्थिति वाली जगहों पर महिला पुलिस पेट्रोलिंग की स्पेशल टीम भी दुरुस्त रहेगी। साथ ही महिला अपराधों की विवेचना भी महिला विवेचक अधिकारीयों के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी। आई जी रेंज के अधिकारी इस पर विशेष नजर रखेंगे।
✅ राज्य की पुलिस की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी प्रदेश के सभी ज़िलों में स्कूल/कॉलेजों में जाकर बेटियों को उनके क़ानूनी अधिकार, गुड टच, बैड टच, छेड़खानी, यौन शोषण, साइबर क्राइम, सोशल मीडिया क्राइम से बचाव और अधिकार जैसी बातों पर मार्गदर्शन और संवाद करेंगी #हमर_बेटी_हमर_मान
2/N
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) September 23, 2022
पहले भी चलता रहा है जागरूकता अभियान-
बता दें कि प्रदेश में पहले भी नारी सुरक्षा को लेकर उन्हें सशक्त बनाने का अभियान गतिशील रहा है। स्पेशल पुलिस रक्षा टीम द्वारा जागरूकता विषयक जानकारी स्कूल कालेज की बच्चियों को दी जाती रही है। सेल्फ डिफेंस और वूमेन हेल्पलाइन नंबर के द्वारा महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अभियान चलता रहा है। सरकार तथा सामाजिक संस्थाओं द्वारा संयुक्त तत्वावधान में “नारी सम्मान-मेरा अभियान” जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इसमे जनसुनवाई फाउंडेशन भी एक सजग प्रहरी के रूप में आगे रही है। जिसके तहत स्कूल,कॉलेजों एवं गाँव गाँव मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई जाती रही है,जिसमे पुलिस की रक्षा टीम व मनोवैज्ञानिक चिकित्सकों की उपस्थिति होती रही है।