तालाबो की सफाई जारी,छठ पर्व की शुरुवात,विधायक वोरा ने खुद संभाली सफाई अभियान की कमान,डटे आयुक्त व महापौर
छठ पर्व को मद्देनजर रखते हुए तालाबों की साफ-सफाई जारी.पार्षदों की जगह संक्रिय हुए शहर विधायक अरुण वोरा.कहीं निष्क्रियता तो कहीं उजागर हुई निगम की सक्रियता
दुर्ग-भिलाई- स्वच्छता को लेकर बरती जा रही लापरवाही का सब्र उस वक्त टूटा जब दुर्ग शहर विधायक खुद खड़े होकर जाम नाली की सफाई अपने सामने कराई.दुर्ग निगम के वार्ड 1 और 2 में नागरिकों ने जाम नाली की दुर्गंध से परेशान विधायक अरुण वोरा के पास शिकायत लेकर पहुंचे.हालांकि नगर निगम दुर्ग सफाई को लेकर काफी संजीदगी दिखाता रहा है,लेकिन उसकी पोल तब खुली जब अरुण वोरा को खुद सामने आना पड़ा.पार्षदों को जो कार्य करना चाहिए वह विधायक को करना पड़ रहा है.इसी बात से निगम की व्यवस्था व सोच उजागर होती है.हालांकि,वोरा की छवि साफ व सहज जनप्रिय नेता के रूप में पहचानी जाती है लेकिन प्रशासनिक क्षमता कहीं न कहीं उन्हें भी व्यथित करती है.हालांकि दुर्ग विधायक की यह ततपरता सुर्खियों में है,लेकिन यही सक्रियता यदि हर समय निगम के संबधित जिम्मेदारों की हो जाती तो शायद इसकी नौबत ही नही आती.छठ पर्व शुरू हो चुका है और सफाई जारी है.
छठ पर्व उत्तर पूर्व भारतीयों का प्रमुख त्योहार है और छत्तीसगढ़ में बहुतायत में यह विरादरी रहती है.दुर्ग भिलाई में भी हर मुहल्ले में उत्तरभारतीय स्थापित हैं। इसी त्योहार को लेकर तालाबों की साफ सफाई की जा रही है.आज से यह पर्व आरंभ हो गया है और 3 दिनों तक चलेगा। महिलाएं अर्घ्य देने तालाबो में खड़ी होती हैं और सूर्य देव को जल अर्पित करती हैं। इसी तारतम्य में तालाबो के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाता है. दुर्ग और भिलाई इसकी पहचान है।
निगम आयुक्त व महापौर तालाब सफाई को लेकर दिखाई सक्रियता-
इस त्योहारी सीजन के मद्देनजर भिलाई निगम प्रशासन का अमला तालाब एवं परिसर की सफाई में जुट गया है। आयुक्त रोहित व्यास ने छठ पर्व को देखते हुए तालाबों की व्यापक सफाई कराने के निर्देश सभी जोन के अधिकारियों को दिए हैं। निर्देश के परिपालन में युद्ध स्तर पर तालाबों की सफाई की जा रही है। आगामी पर्व को देखते हुए 15 दिन पूर्व से तालाबों के सफाई की कार्य योजना तैयार कर ली गई थी।
तालाबों में डाला जा रहा एलम की जा रही सफाई-
प्राप्त जानकारी अनुसार, जोन के स्वास्थ्य प्रभारी की अगुवाई में तालाब परिसर की सफाई के लिए सुबह से ही स्वच्छता कर्मचारी तालाबों में पहुंच कर सफाई का कार्य कर रहे हैं। तालाब के गंदगी को निकाला जा रहा है तथा आवश्यकतानुसार तालाबों में जल शुद्धिकरण के लिए एलम इत्यादि का उपयोग किया जा रहा है। तालाबों में नीचे उतरने के लिए बनाए गए सीढ़ियों की सफाई की जा रही है ताकि पूजा करने आने वाले श्रद्धालुओं एवं नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। तालाबों की सफाई का जायजा लेने के लिए निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आज शहर के विभिन्न तालाब जहां छठ पर्व के लिए पूजा, अर्चना किया जाना है का निरीक्षण किया और जोन आयुक्त तथा स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
आस्था के इस महापर्व के लिए महापौर नीरज पाल ने तालाब सफाई को लेकर इसके निर्देश अधिकारियों को पूर्व में भी दे दिए हैं। आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान आगामी पर्व को देखते हुए जोन आयुक्तों को छठ पर्व से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा तथा जोन स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।