नीति आयोग के बैठक में नहीं शामिल हुए 11 राज्यों के सीएम
दिल्ली– टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को हुई नीति आयोग की बैठक में 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल नहीं हुए. ये सभी ग़ैर-बीजेपी शासित राज्यों के सीएम थे.
अख़बार लिखता है कि कुछ ने बैठक की बहिष्कार किया तो कुछ ने कहा कि उनकी कोई और व्यस्तता है.
जिन मुख्यमंत्रियों ने बैठक का बहिष्कार किया उन पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने इसे “जन विरोधी” और “ग़ैर-ज़िम्मेदाराना” रवैय्या बताया.