बालोद – जिला अंतर्गत पुरुर थाने की पुलिस को गांजा तस्कर को पकड़ने मिली कामयाबी ने पुलिस की मुखबिरी व चुस्ती को एक बार फिर कामयाबी मिली है। दरअसल,यूपी के जिला गाजीपुर निवासी 22 वर्षीय गोविन्द कुमार पिता राजदेव राम को बालोद जिले की पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया है। गांजा उड़ीसा से लाया जा रहा था जिसको यूपी में खपाना था,छत्तीसगढ़ राज्य की पासिंग कार क्रमांक CG 13 AN 1345 में लगभग 15 किलो गांजा जिसकी अनुमानित कीमत करीब 1.50 लाख रुपया आंकी गई है,पकड़ा गया है।
उड़ीसा से यूपी के लिए रवाना कार को पुलिस ने उस वक्त पकड़ा जब जगतरा टोल प्लाजा में चेकिंग हो रही थी,पुलिस ने कार को रोकना चाहा,लेकिन उक्त आरोपी ने कार रोकने की बजाय स्पीड बढ़ा दी,पुलिस को इस पर गड़बड़ी की आशंका हुई,जिसपर धर पकड़ कर कार की तलाशी ली गई जिसमें कुल 14 किलो 700 ग्राम गांजा पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ धारा 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर उसे जेल भेज दिया गया है। इसमे पुरुर प्रभारी अरुण साहू व उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही.