क्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पकड़े गए छिनैती व लूटपाट करने वाले चोर : भिलाई पुलिस को मिली सफलता,मोबाइल ,मोटरसाइकिल व सोने की टॉप्स हुई बरामद

भिलाई  .  भिलाई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। लंबे समय से पुलिस कर रही थी पतासाजी हत्थे चढ़े जिले में चोरी व छिनैती करते लुटेरे. 

उप पुलिस अधीक्षक नसर सिद्दिकी ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए कहा कि आये दिन जिले में मोबाइल फोन,पर्स व मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण मिलते थे। इस पर पुलिस ने चोरों को पकड़ने अभियान छेड़ रखा था।सतत निगरानी व पतासाजी से उक्त घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफास हुआ है,चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पकड़े गए चोरों में 3 लोग अभी सामने आए हैं। उनसे 11 नग मोबाइल सहित सोने के टॉप्स,1 मोटरसाइकिल सहित 4 लाख का मशरूका जब्त किया गया है।

 ये भी पढें-

http://आस्था व भक्ति का अनूठा संगम जगन्नाथ यात्रा की शुरुवात ; जगह जगह हुए आयोजन,रथ खींचने भक्तों का लगा तांता। यह मानवीय गहरे संदेशों का है रथ-पीएम मोदी

यह रिजल्ट पुलिस की सक्रियता को बताता है कि चोर कितना भी शातिर क्यों न हो यदि पुलिस चाहे तो वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर नही जा सकता। पकड़े गए गिरोह से उन लोगों को राहत जरूर मिलेगी जिनका मोबाइल,पर्स व मोटरसाइकिल चोरी हुई थी,अब बरामद हुई है।

एडीशनल एस पी क्राइम ने बताया कि इस सफलता के पीछे पुलिस की सक्रियता है जिसमे भिलाई नगर ,सुपेला,छावनी,भट्ठी थाना,नेवई,वैशाली नगर पुलिस व पुरानी भिलाई थाने की पुलिस की संयुक्त प्रयास व कार्रवाई शामिल है। जिन लोगों का मोबाइल,टॉप्स, व मोटरसाइकिल की छिनैती या चोरी हुई है वे एएसपी कार्यालय भिलाई जाकर संपर्क कर सकते हैं।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button