भिलाई में डेंगू,मलेरिया रोकथाम हेतु अभियान जोरों पर
टेमीफास का छिड़काव कर निगम स्वास्थ्य विभाग घर घर दे रहा दस्तक ,ताकि मच्छर जनित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।
भिलाई- बारिश का मौसम दस्तक दे चुका है.जलभराव के कारण मच्छरों के लार्वा पनपने न पाएं इसके लिए नगर निगम भिलाई पहले से ही कमर कस चुका है। निगम स्वास्थ्य कर्मी क्षेत्र में घर घर जाकर टेमीफास का छिड़काव कर रहे हैं। ताकि डेंगू,मलेरिया व अन्य मच्छरजनित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार तक 9788 घरों में भिलाई निगम के स्वास्थ्य कर्मी पहुंचकर कूलरों,गमलों व पानी टंकियों में टेमीफास दवाई का छिड़काव किया । इस संबन्ध में जानकारी साझा करते हुए नगर निगम ने बताया कि अब तक स्वास्थ्य टीम ने 9788 घरों में जाकर लोगों को डेंगू,मलेरिया से बचने का उपाय,सावधानियों व लक्षण के बारे में बताते हुए जागरूक किया है तथा साथ ही दवाई का छिड़काव व वितरण भी किया । बारिश के कारण जलभराव की स्थिति जहां भी निर्मित हुई है वहां डेंगू के लार्वा न फैलने पाएं इसका ध्यान रखते हुए लार्वारोधी टेमीफास दवा का छिड़काव किया जा रहा है।
साझा की गई विज्ञप्ति में बताया गया कि नगर निगम आयुक्त व महापौर के निर्देशानुसार भिलाई के नागरिकों को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक करते हुए उन्हें बरसात में होने वाली मच्छरजनित बीमारियों से बचाना है।इसके लिए नगर निगम पूरी तरह से तैयार है। इसीलिए घर घर दस्तक देते हुए दवाई का छिड़काव व वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के, के के सिंह की अगुवाई में टीम दवाई का छिड़काव व कूलरों,पानी टँकीयों,गमलों तथा खाली पड़े अन्य जलभराव के साधनों का निरीक्षण कर रही है। बरसात भर यह मुहिम जारी रहेगी ताकि मौसमी व मच्छरजनित बीमारियों का रोकथाम किया जा सके।