छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईराजनीति

उदयपुर की घटना के विरोध में भाजयुमो ने किया पुतला दहन

जुनवानी चौक भिलाई में भरी बारिश में युवाओं ने उदयपुर की घटना पर जताया आक्रोश

भिलाईराजस्थान के उदयपुर में हुई हिन्दू भाई कन्हैयालाल की जघन्य हत्या और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाले इस्लामिक कट्टरपंथियों का विरोध बुधवार को जुनवानी चौक में किया गया । भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा द्वारा कट्टरपंथी का विरोध किया गया और पुतला दहन किया गया। तूफानी बारिश में भी युवाओं ने इसका विरोध करने में कोई कोताही नही बरती। कट्टरपंथी मानसिकता का विरोध करते हुए विरोध प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे युवा नेता राहुल सिंह परिहार ने कहा कि उदयपुर की घटना को जिस प्रकार से नफरती मानसिकता के कट्टरपंथीयों ने अंजाम दिया है।उसका पुरजोर विरोध पूरे देश मे किया जा रहा है। इस तरह का दुष्कृत्य अक्षम्य है इससे हर हालत में निपटना जरूरी है। इस निंदनीय घटना का विरोध करते हुए राहुल ने कहा कि उक्त जघन्य अपराध में शामिल दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाय और राजस्थान सरकार इस्तीफा दे। 

भाजयुमो सहित छत्तीसगढ़ संगठन के पदाधिकारियों ने भी अपना आक्रोश जाहिर किया है। युवाओं ने कट्टरपंथी मानसिकता के पीछे कांग्रेसी मानसिकता का होना बताया । आकाश में गरज चमक के साथ हो रही बारिश में भी युवाओं ने जमकर विरोधी नारेबाजी करते हुए आतंवादी मानसिकता का पुतला दहन किया और केंद्र सरकार सहित राजस्थान सरकार से अपराधियों पर कड़ा से कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सजा देने की मांग रखी है। इस दौरान भाजयुमो पदाधिकारी सहित अन्य युवा शामिल रहे।

 

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button