भाजपा जिला शिक्षा प्रकोष्ठ कवर्धा ने जिले भर के उत्कृष्ठ शिक्षकों का किया सम्मान
कवर्धा में आयोजित किया गया कार्यक्रम,भाजपा के जिला शिक्षा प्रकोष्ठ का आयोजन
“गुरु बिना भव निधि तरई न कोई ।
जो बिरंचि शंकर सम होई”।।
कवर्धा– इस पंक्ति को चरितार्थ करते हुए आज 5 सितंबर 2022 को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ जिला कबीरधाम के तत्वाधान में जिले के शिक्षक शिक्षिकाओं के सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कबीरधाम जिला के सभी विकास खंडों से लगभग 250 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया उन्हीं सभी उपस्थित शिक्षकों में से ही मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि नियुक्त किए गए और साथ ही ‘शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विशेश्वर सिंह पटेल पूर्व अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन’ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, कार्यक्रम में कवर्धा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक साहू,भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चंद्राकर,एवं कवर्धा शहर के भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चंद्रवंशी कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही साथ स्वागत उद्बोधन के लिए शिक्षा प्रकोष्ठ जिला कबीरधाम के संयोजक सीताराम साहू एवं राधेश्याम चंद्रवंशी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ एवं कवर्धा जिला प्रभारी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। अध्यक्षीय उद्बोधन विशेश्वर सिंह पटेल ने रखा।
नई शिक्षा नीति 2022 के बारे में प्रकाश डालते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और विचार पर फोकस करते हुए सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को संबोधित किया गया। कवर्धा विधानसभा के पूर्व विधायक अशोक साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया ।साथ ही साथ सभी अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी आज की गरिमामयी कार्यक्रम में अपने विचार साझा किए, अतिथियों को श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में जिले के सभी पदाधिकारियों के साथ भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशोक चंद्रवंशी भी उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन सह संयोजक परेटन वर्मा एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन सह संयोजक मनोज सिंह ठाकुर ने किया।