बड़ी खबर – ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले पर आज आएगा फैसला:विवादित परिसर के आसपास पुलिस की हुई घेराबंदी
ज्ञानवापी विवाद में आज वाराणसी कोर्ट यह फैसला सुना सकती है,कि मामला सुनवाई के योग्य है या नही।आज दोपहर तक फैसला आने की है उम्मीद

वाराणसी – चर्चित ज्ञानवापी प्रकरण में वाराणसी कोर्ट आज फैसला सुनाने की तारीख मुकर्रर की है।आज दोपहर तक इस मामले में फैसला आने की उम्मीद है। ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी प्रकरण में आज अदालत का फैसला आ सकता है। इस प्रकरण में पांच महिलाओं की ओर से प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया है। वाराणसी न्यायालय के जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेस की अदालत में मुकदमा सुनने योग्य है या नहीं,इस पर मन्दिर व मस्जिद पक्ष की दलीलें पूरी हो चुकी हैं।
दोनों पक्षों को अदालत के फैसले का इंतजार है। मन्दिर पक्ष ने यह साबित करने की कोशिश की है कि मुकदमा सुनने योग्य है।वहीं,मस्जिद पक्ष ने भी इसे स्थानीय अदालत में सुनने योग्य नही बताने का प्रयास किया है।

पूरे प्रकरण की दलीलें सुनने के बाद तथा मन्दिर पक्ष के प्रार्थना पत्र की प्रमुख बातें सुनने के बाद अदालत की ओर से 12 सितंबर यानी आज की तारीख मुकर्रर की गई थी। आज सुनवाई है और फैसला का दिन भी है। संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक फैसला आ सकता है। अदालत में यह फैसला होना है कि आगे मामला सुनवाई योग्य है या नही। अगर मामला सुनवाई योग्य माना गया तो फिर श्रृंगार गौरी के पूजन की अनुमति और स्वामित्व के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई होगी।
इधर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया है। पुलिस की सख्त पहरेदारी है,सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के होटलों की जांच भी की जा रही है।