दीनदयाल सरोवर पर भिलाई सरकार का भेदभाव,चिंताजनक- भाजपा
भिलाई– शहर सरकार की कथनी और करनी में अंतर देखने को मिल रहा है.जिसकी बानगी निगम के वार्ड 2 स्मृतिनगर में देखने को मिली.स्मृति नगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरोवर की साफ सफाई न होने से तालाब में गन्दगी उभरी होने के उसका जल व आसपास का परिक्षेत्र गंदा हो गया. इसकी सफाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं व प्रतिपक्ष पार्षदों की अगुवाई में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया.
धरने में बैठे भाजपा पार्षदों ने निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि,कई बार उक्त तालाब की सफाई के लिए आयुक्त व महापौर को पत्र दिया गया,जिम्मेदार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया, एक माह गुजर गया लेकिन आज तक वार्ड 2 के दीनदयाल सरोवर की सफाई नही की जा सकी.
जब भिलाई नगर निगम की उदासीन रवैया समझ मे आई और सफाई व्यवस्था न होने से तालाब में दुर्गंध की स्थिति निर्मित हुई तो वार्ड वासियों ने धरने के रुख किया और एक दिवसीय सांकेतिक धरने में बैठ गए.भाजपा के मदन सेन ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार बनी है तब से भाजपा पार्षदों से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो व्यतिगत भी और वार्ड के विकास कार्यों में भी देखा जा सकता है. शहर में भी कांग्रेस के महापौर हैं,अपने वार्डों में खूब पैसा लुटाते हैं और अन्य वार्डों में कोई व्यवस्था नही है. वहीं बीजेपी के स्थानीय नेता शंकरलाल देवांगन का कहना है कि अन्य तालाबों में कुछ सफाई तो हुई लेकिन वार्ड क्रमांक 2 स्मृतिनगर का तालाब दुर्गन्धपूर्ण बना हुआ है,इसमे न तो पानी निकासी की व्यवस्था है और न ही सफाई की.
भिलाई भाजपा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बृजेश बिजपुरिया भी सांकेतिक धरने में शामिल रहे.नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार की इस सौतेली सोच पर हमला बोलते हुए कहा कि,आगे दीपावली व छठ पर्व है,छठ पर्व में तालाबों में ही माताएं-बहने पूजा पाठ व छठी मैया को अर्घ्य देती हैं,ऐसे समय पर भी दीनदयाल सरोवर की सफाई न करना,रंगरोगन व पानी का शोधन न कराना सरकार की दोहरी,ओछी तथा भेदभावपूर्ण रवैया को उजागर करता है.यह घोर निंदनीय है.इस तालाब में सिर्फ भाजपा के ही लोग नहीं बल्कि आम जनसामान्य का निस्तारण होता है,सभी नागरिक तालाब का लाभ उठाते हैं,दीनदयाल तालाब के साथ सौतेला व्यवहार कतई उचित नही है,जनता सब देख रही है.उन्होंने कहा कि,किसी भी हाल में हम लोग उस तालाब की सफाई चाहते हैं जो कि नगर निगम को करना पड़ेगा,सिर्फ दीनदयाल ही नही बल्कि सभी अन्य तालाबों की सफाई की जानी चाहिए जिससे छठी मैया का पूजन स्वच्छ व निर्मल जल में हो सके.वार्ड पार्षद ने सत्तापक्ष द्वारा किया जा रहा उपेक्षापूर्ण रवैया पर गंभीर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि, भिलाई की अब तक कि राजनीति में ऐसी दुर्भावनापूर्ण सोच खभी नही रही जो अब कांग्रेस की सरकार में दिख रही है.दीनद्यालके साथ उपेक्षित नजरों का इलाज जनता को करना जरूरी हो गया है.बात सरोवर की स्वच्छता का है,जो जनहित से जुड़ा हुआ है,हम इसके लिए जो भी करना पड़े करेंगे यह जनता की भावना,आस्था व विश्वास से जुड़े पर्व से जुड़ा मुद्दा जो है.
हालांकि,धरने की मांग रही कि संबंधित निकाय के अधिकारी उक्त तालाब तक आएं और उसकी वस्तुस्थिति से अवगत हों तथा साफ सफाई व्यवस्था को अंजाम दें,लेकिन निगम के जिम्मेदार अधिकारी एक दूसरे की जबाबदेही तय करने में मशगूल रहे और नजर मिलाने से कतराते रहे,कोई भी जिम्मेदार कर्मचारी या अधिकारी वहां नही पहुंच सका.अंत मे नेहरू नगर जोन अभियंता पुरषोत्तम सिन्हा ने एक दिवसीय सांकेतिक धरने का मांगपत्र रूपी ज्ञापन लिया.
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी व वार्डवासी तथा पार्षद उपस्थित रहे,जिसमे प्रमुखरूप से भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया,महामंत्री शंकर लाल देवांगन , प्रमोद सिंह, पार्षद दया सिंह ,भोजराज सिन्हा,महेश वर्मा मदन सेन,नोहर वर्मा ,सन्तोष मोर्या , मंजू दुबे , चन्देश्वरी बांधे ,रेखा पटेल , सविता,सौरभ जायशवाल,विजय जायशवाल,आकाश सिंह ठाकुर,अनिल सिंह , दिलीप शर्मा,सुनील सिंह , उत्तम साहू ,सहित वार्ड वासी उपस्थित रहे.