उत्तरप्रदेशप्रयागराज

इंटरनेशनल योगा डे पर भावतीपुरी “कुटी”योगमय

परमहंस तपोस्थली के कुंजवन में ध्यान योग व प्राणायाम से धामवासियों ने भरी तनमन मे प्राणवायु !

प्रयागराज- जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित परमहंस गोपालमणि जी “परमहंस महराज (प्रेमसखी)” की तपस्थली शक्तिपीठ भावतीपुरी भइयां में ज्ञान प्रवाह के कुंजवन “कुटी”में इंटरनेशनल योगा डे पर योग कर ग्रामीणों ने अपने तनमन में प्राणायाम व योगा कर अपने तनमन में प्राणवायु भरने  योग का अभ्यास किया। विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में ग्रामवासियों ने स्वयंसेवी संस्था जनसुनवाई फाउंडेशन व कोहड़ार मंडल भाजपा प्रकोष्ठ के संयुक्त आयोजन में योग के आसनों का अभ्यास किया। आयोजन के दौरान शासकीय संविलियन माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित गाँव के नागरिकों ने बड़ी संख्या में योग की विधा से जीवन मे स्फूर्ति भरते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच धारण करने उपस्थित हुए। 

योग का अभ्यास कराते हुए योग प्रशिक्षकों ने भारतीय पुरातन ऋषि परंपरा योग के बारे में प्रकाश डाला और लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कोहड़ार मंडल प्रमुख गोविंद मिश्रा ने पतंजलि योग के फायदे बताते हुए मानव जीवन को योग के माध्यम से निरोग व स्वस्थ बनाए रखने का महत्व बताया, और कहा कि अब योग मानव के जीवन को निरोगी बना रहा है,योग अभ्यास के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारियां छू मन्तर हो रही हैं। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि योग समाज मे जोड़ने की कला सिखाता है और पाश्चात्य परंपरा इससे दूर रखती है। इसलिए हमें भारतीय दर्शन व योग विधा को ही अपनाना है ताकि हमारा जीवन व हमारी पीढ़ी स्वस्थ व निरोगी बनते हुए भारतीय संस्कृति व सभ्यता को आत्मसात कर सके।

कार्यक्रम में उपस्थित फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी हाईकोर्ट अधिवक्ता कमलेश मिश्रा ने कहा की हमसब जहाँ बैठे हैं वह बड़ी ही पावन व पौराणिक धरती है जहां पर योग प्रवर्तक साक्षात पूर्ण प्रकट परमात्मा का प्राकट्य हुआ । जिन्होंने अपने योगबल से ही सैकड़ो वर्ष इस धरती पर लोककल्याण के लिए धर्म का विस्तार करते हुए मानव को जागरूक किया। योग एक ऐसी सकारात्मक क्रिया है जो मानव के अंदर निहित ब्रह्मांडीय ऊर्जा को क्रियाशील बनाता है। इसलिये हम सब अपने जीवन मे प्रतिदिन संकल्पित होकर योग का अभ्यास करते रहें ताकि हमारा जीवन स्वस्थ होकर नई चेतना का संग्रह करते हुए समाज को नई दिशा देने का कार्य करे। योग कर स्कूली बच्चों ने ऊर्जावान होकर आनन्द लिया। बच्चों को योग के माध्यम से संस्कारशाली शिक्षा ग्रहण करने की प्रेरणा पर प्राइमरी पाठशाला के शिक्षक राजकुमार ने “दुर्गुण रहित ग्राम योग “कम्पेन की सराहना की तथा इस कम्पेन को आगे बढ़ाने के लिए उपस्थित जनसमुदाय से सहयोग की भी अपील की। योग के दौरान कपाल भारती, अनुलोम विलोम,भ्रामरी,सूर्यनमस्कार, वज्रासन व प्राणायाम जैसे अभ्यास किये गए। योग के माध्यम से ही 302 वर्षों तक पृथ्वी में स्वस्थ रहते हुए श्री परमहंस महराज “प्रेमसखी”के जीवन दर्शन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिससे लोगों का भावनात्मक जुड़ाव और मजबूत हुआ।

योगगुरु बाबा रामदेव ने जनसुनवाई फाउंडेशन के बैनर में लिखा था अपना सन्देश,उसका करेंगे प्रसार-

बता दें कि पतंजलि पीठ के संस्थापक योग गुरु बाबा रामदेव ने अपना संदेश जनसुनवाई फाउंडेशन के जागरूकता बैनर में अपना हस्ताक्षरित संदेश लिखकर जनमानस को जागरूक करने की अपील की थी। जिसका जिक्र भी योग दिवस पर किया गया,साथ ही शक्तिप्रेरित उस सन्देश तक “ग्रामयोग” के माध्यम से प्रचारित प्रसारित करने जन जन से अपील की गई। यह सन्देश योग गुरु स्वामी रामदेव ने छत्तीसगढ़ में  योग विश्वरिकार्ड बनाते समय संस्था के बैनर में नारी सम्मान मेरा अभिमान कंपैन को सपोर्ट करने लिखा था। 

ग्रामयोग से जुड़ कर योग को बढ़ावा देने लिया गया संकल्प-  योग कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने संकल्प लेते हुए योग के साथ जुड़ाव व “ग्राम योग” की सार्थकता को भलीभूत करने आगे आने का भी संकल्प दुहराया। इस दौरान अखण्ड राष्ट्र बनाने व भारतीय संस्कृति को अग्रसारित करने सभी ने अपनी अपनी भूमिका निश्चित करते हुए समाज को आपसी भाईचारे के भाव से रहने पर भी बल दिया। जनसुनवाई अभियान के लोककल्याणकारी जनमंच “जनपंचायत” के मेजा ब्लॉक प्रभारी राजकुमार मिश्र ने संगठन के सामाजिक कार्यों की सराहना की।  प्रमुखरूप कोहड़ार भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मिश्रा, ग्राम पंचायत भइयां प्रधान प्रतिनिधि दिनेश आदिवासी, प्रकाश मिश्र, विनोद मिश्र,संतोष मिश्रा, भाजपा सेक्टर संयोजक भइयां दिनेश कुमार मिश्र, पूर्व  प्रधान बंधू कोल, अभिषेक मिश्र, शिक्षक अरुण सक्सेना, शिक्षामित्र उर्मिला मिश्रा, विनय, धर्मेंद्र मिश्रा उर्फ अंतिम ,राजदीप मिश्रा ,सहित सैकड़ों ग्रामीण व स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button