रायपुर – अक्सर लोग फोन कॉल ,सायबर एवं ऑनलाइन ठगी के शिकार हो जाते हैं। यह लगातार अखबारों में पढ़ने व देखने को मिल ही जाता है। अगर आपके मोबाइल के व्हाट्सएप में 10 डिजिट के नंबर से कोई मैसेज आ रहा है. तो आप सतर्क हो जाइए. क्योंकि छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के नाम पर साइबर ठग आपको अपना शिकार बना रहे हैं. दरअसल पिछले दो तीन दिनों से सरगुजा समेत प्रदेश के सैकड़ों मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आ रहा है. जिसमें अंग्रेज़ी में ये लिखा रहता है कि “आपके पिछले महीने के बिल भुगतान नहीं होने से आपकी बिजली आज रात 9:30 तक काट दी जाएगी. इसलिए आप इस नंबर पर तत्काल संपर्क करें”.
इधर ऐसे मैसेज से भयभीत होकर कुछ लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस जा रहे हैं और उस मैसेज के अंत में दिए नंबर पर एक एप इंस्टाल करने के निर्देश के अनुसार ऐप को डाउनलोड करते है. उसके बाद जैसे ही एप के पेमेंट मोड़ पर जाते हैं. तो साइबर ठग आपके अकाउंट से रुपये उड़ा देंते हैं. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ के विद्युत विभाग के मुताबिक़ उनकी तरफ़ से ना ही 10 डिजिट के किसी नंबर से बकाया बिल का मैसेज भेजा जाता है और ना ही बिजली एप के अलावा किसी अन्य एप के उपयोग के लिए कहा जाता है.
अम्बिकापुर विद्युत विभाग के एक्सक्युटिव इंजीनियर (EE) कुमार सत्यप्रकाश ने मीडिया टीम को बताया कि साइबर ठगों द्वारा मोबाइल पर फेक मैसेज भेज कनेक्शन काटने की धमकी दे लोगों से बिजली भुगतान के नाम से ठगी की जा रही है. ऐसे लोगों से सावधान रहें. उन्होंने कहा कि दस डिजीट वाले इन फर्जी मोबाइल नंबर पर सायबर ठग विद्युत उपभोक्ताओं को मोबाइल नम्बर ले कोई ऐप या लिंक डाउनलोड करने कहते है.
जिससे उपभोक्ता ठगी का शिकार हो जाए जाते है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि छत्तीसगढ़ पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी अपने उपभोक्ताओं को 10 अंकों का मोबाइल नंबर पर कोई मैसेज नहीं भेजता है और ना ही 10 अंकों के नंबर पर कोई भुगतान स्वीकार किया जाता है. किसी प्रकार के संदेह के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते है. सतर्क रहें सतर्कता सावधानी ही बचाव है।