पिछड़ा वर्ग मोर्चा महानगर इकाई ने मनाया भाजपा का 43वाँ स्थापना दिवस,विधायक ने “गाँव गाँव घर घर चलो अभियान” का किया शुभारंभ.
प्रयागराज के जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित हुआ स्थापना दिवस उत्सव का कार्यक्रम.
भाजपा के 43 वें स्थापना दिवस पर गांव गांव-घर घर चलो अभियान का हुआ शुभारंभ-
प्रयागराज– भारतीय जनता पार्टी ने अपने 43वें स्थापना दिवस के मौके पर गाँव गाँव घर घर चलो अभियान का शुभारंभ किया.इसकी शुरुवात भाजपा कार्यालय फाफामऊ के विधायक गुरु प्रसाद मौर्य ने की.इस दौरान पार्टी के पिछड़ावर्ग मोर्चा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.कार्यक्रम महानगर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में आयोजित किया गया.
राष्ट्र के प्रति संकल्पित होकर हमारी विचारधारा के साथ अपनी विचारधारा मिलाएं और भारत को अखंड भारत बनाएं- गुरु प्रसाद मौर्य
प्रयागराज के सिविल लाइन स्थित कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर इकाई द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया था.जिसमे फाफामऊ के विधायक गुरुप्रसाद बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.उन्होंने उक्त अभियान को हरीझंडी देते हुए कहा कि यह अभियान आज से शुरू किया जा रहा है जो कि 14 अप्रैल तक अनवरत चलेगा.इस अभियान में घर घर गाँव गांव जाकर पार्टी के जनहित व विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाना है और राष्ट्रीय विचारधारा को प्रसारित करना है.विधायक मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी विचारधारा है जिसमे सबका कल्याण निहित है जो राष्ट्र की अखंडता के प्रति संकल्पित है. स्थापना दिवस के साथ ही श्री हनुमान प्राकट्य दिवस को भी खास बनाते हुए मंच पर ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर जयघोष किया गया तथा उपस्थित लोगों को शुभकामनाएं व बधाइयां प्रेषित की गईं.
पार्टी की विचारधारा के साथ जन जन को जोड़ना ही हमारा लक्ष्य है-सतीश प्रजापति
महानगर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा सतीश प्रजापति ने कहा कि प्रयागराज में सुदूरवर्ती मोहल्लों व गांवों में जाकर हम सबको अपना दायित्व निभाना है तथा अंतिम व्यक्ति तक दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के लाभ को पहुंचाना है.उन्होंने कहा कि भारत अखंड तभी बनेगा जब हमारे देश के लोग समृद्धशाली बनेंगे और राष्ट्रीय चेतना की ओर अग्रसर होंगे यही हमारा व हमारे पार्टी का उद्देश्य है,जनहितार्थ लोककल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करना है और लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ना है.
ये रहे उपस्थित-
इस मौके पर महानगर इकाई के पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता पिछड़ा वर्ग मोर्चा के महानगर अध्यक्ष मनोज कुमार कुशवाहा ने किया.बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी,काशी प्रान्त के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप चौरसिया,अध्यक्ष अश्वनी पटेल मंचस्थ रहे.साथ ही मोर्चा के गंगापार अध्यक्ष ईश्वर चंद,प्रदेश सोशल मीडिया सदस्य राज सिंह पटेल,त्रिभुवन नाथ प्रजापति,देवेंद्र गिरी,अंगद पटेल,विवेक जायसवाल,महानगर महामंत्री सतीश प्रजापति,मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल,परमानन्द पाल,केंद्र संयोजक हरिराम यादव,बूथ अध्यक्ष गुलाब चंद पटेल,बूथ अध्यक्ष अजय कुमार कुशवाहा,पन्ना प्रमुख सुनील कुमार मौर्य,विधायक प्रतिनिधि जंगी लाल मौर्य,महानगर कोषाध्यक्ष दिलीप जयसवाल,महानगर मंत्री अभिषेक गुप्ता,एवं भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला एवं मंडल की टीम उपस्थित रही.