उत्तरप्रदेशप्रयागराज
अतीक अहमद के करीबी व फाइनेंसर के घर पर बाबा का बुलडोजर
उमेश पाल हत्याकांड में चिन्हित अपराधियों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई
प्रयागराज-इस वक्त प्रयागराज में मिशन जमींदोज चलाया जा रहा है जिसका कार्य है माफिया व उसके करीबियों के ठिकानों पर बुलडोजर चला कर उसे मिट्टी में मिला देना.प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या कुछ दिन पहले ही गोली मार कर व बम से कर दी गई थी.हत्या के पीछे अतीक अहमद के गुर्गों व उसके बेटे का नाम सामने आया था.दो दिन से ताबड़ तोड़ कार्रवाई चल रही है.जिसमे आज पुलिस व पीडीए की संयुक्त टीम ने अतीक के फाइनेंस आका मकशुद्दीन का घर गिराने बुलडोजर को चलवाया है.यह मकान लगभग 250 गज में बनाया गया था,अब यह मिट्टी में दमीदोज किया जा रहा है.