भगवान राम की नगरी अयोध्या सज गई लाखों भव्य दीयों से,दीपोत्सव में पीएम मोदी बनेंगे विश्व रिकार्ड के साक्षी,करेंगे दीपोत्सव की शुरुवात
दीपावली की पूर्व संध्या पर अयोध्या में दीपोत्सव का दिव्य आयोजन आज है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके खास मेहमान होंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अध्यक्षता कर भगवान राम के निर्माणाधीन मन्दिर व चरित्र का बखान कर लाखों दीयों की रोशनी में यूपी के विकास का मॉडल पेश करेंगे. दीपावली की पूर्व संध्या पर यह अविस्मरणीय मनमोहक दृश्य करोड़ों सनातनियों का नयनाभिराम है.कल दीपावली मनाई जाएगी सभी को दीपावली की शुभकामनाएं.
अयोध्या– धन्य धन्य यह पावन नगरी, धन्य समाज महान,कहाँ तक करें मधुर गुणगान.भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या आज सतरंगी छटाओं को विखरने सजधज कर तैयार है.दीपावली की पूर्व संध्या पर लाखों मिट्टी के दीयों को कतारबद्ध कर जलाने के लिए तैयार कर लिया गया है.दीपोत्सव की शुरुवात देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.निर्माणाधीन मन्दिर का निरीक्षण करेंगे.
ह छठा मौका है जब अयोध्या इस दिव्यरूप में सजाई गई है.लेकिन पीएम मोदी पहली बार इस खास मौके पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होंगे.सरयू तट, राजा दशरथ महल,राम की पैड़ी तथा मंदिरों व मठों को सजा कर पूरी अयोध्या नगरी को दीयों की लड़ियों से सजाया गया है. प्रधानमंत्री दीपोत्सव की शुरुवात कर सरयू नदी की भव्य आरती में भी भाग लेंगे तथा मनोरम दृश्य का आनंद भी लेंगे.आरती पूजन कर दीपोत्सव की शुरुवात कर आगे के कार्यक्रमों में बढ़ेंगे और देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देंगे.
विश्व के मानस पटल पर अंकित अयोध्या केन्द्रविन्दु होगी जिसमें हजारों पर्यटक साक्षी होंगे दीपोत्सव के.इस दीपोत्सव में लेजर की रोशनी भी खास आकर्षण का केंद्र होगा तथा रेत से बनाये गए रामायण छवियों का भी दर्शन होगा. इस बार जगह जगह पर रेत से स्टेच्यू बनाये गए हैं.भगवान राम,लक्ष्मण,माँ जानकी तथा रामायण के उल्लेखनीय पात्रों को भी इस रूप में सजाया गया है. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी स्टेच्यू बालू से बनाई गई है.
जानकारी अनुसार,इस बार सवा लाख दीपक गाय के गोबर से बनाये गए हैं जिनको राम की पैड़ी में प्रज्वलित किया जायेगा.हालांकि,राम की पैड़ी में कुल 15 लाख मिट्टी के दीयों को जलाने की चर्चा है. अयोध्या में विशेष आकर्षण रेत से बनाई गई भगवान राम की जीवनी है जिसमे उनके बाल चरित्र,वनवास जाने के समय नागरिकों से विदा लेने का दृश्य तथा माता शबरी का प्रेम भी अद्वितीय है.लेजर लाइटिंग का विशेष आकर्षण मनोहारी होगा.
इस कार्य मे लगे करीब 22 हजार स्वयं सेवकों ने कड़ी मेहनत कर दीपोत्सव की साज सज्जा की है.पूरी अयोध्या राम लला के अद्वितीय दर्शन का आनंद ले रहा है,अयोध्या ही नहीं बल्कि देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु यहां विराजे हैं जो दर्शनाभिलाषी होंगे.
रामायण द्वार की झांकी मनोरम सजाई गई है,जो कि दिव्यतम दीपोत्सव का आलिंगन करती नजर आएगी.पीएम नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,सहित हजारों संत व लाखों श्रद्धालुओं सहित पूरी अयोध्या नगरी अनोखी दिव्य दीवाली की बाट जोह रही है जिसका आरंभ कुछ देर बाद सायंकाल से आरंभ हो जाएगा.