देश

एशिया कप 2022: कल से शुरू होगा क्रिकेट टूर्नामेंट,भारत-पाक की भिड़ंत कब? जाने पूरी खबर!

भारत पाकिस्तान की भिड़ंत कब? एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट कल से शुरु!

भारत, पाकिस्तान समेत एशिया के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए अगस्त-सितंबर का महीना ख़ास है. कोरोना की मुश्किलों को झेलकर चार साल बाद एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त से संयुक्त अरब अमीरात में हो रहा है.

एशिया कप में क्रिकेटर्स की फ़ाइल फ़ोटो

ये एशिया कप का 15वां सीजन है, पहले ये श्रीलंका में होना था लेकिन वहां चल रही उथल पुथल को देखते हुए इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया, लेकिन इसकी मेज़बानी श्रीलंका ही करेगा.

आइए जानते हैं इस टूर्नामेंट से जुड़ी ख़ास बातें:

एशिया कप में कितनी टीमें और ग्रुप हैं?

इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

इनमें 5 स्थाई टीमें भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका की हैं. वहीं संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, हॉन्ग कॉन्ग और कुवैत में से एक टीम बतौर छठी टीम एंट्री लेती. अब क्वालिफायर राउंड में हॉन्ग कॉन्ग ने बाजी मार ली है. हॉन्ग कॉन्ग बतौर छठी टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है.

इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है-

ग्रुप A

  • बांग्लादेश
  • श्रीलंका
  • अफ़ग़ानिस्तान

ग्रुप B

  • भारत
  • पाकिस्तान
  • हॉन्ग कॉन्ग

एशिया कप कब से है, भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत कब?

इस टूर्नामेंट को ख़ास तौर पर भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई वोल्टेज़ मैच के लिए भी जाना जाता है. इस बार भी दोनों टीमें भिड़ेंगी और पूरी दुनिया की निगाहें इस मैच पर होगी. भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुक़ाबला दुबई में 28 अगस्त को होगा. दोनों टीमें सुपर फोर में भी एक बार फिर भिड़ सकती हैं.

27 अगस्त से शुरू होने जा रहा ये टूर्नामेंट 11 सितंबर तक चलेगा. ग्रुप स्टेज में कब, किन टीमों के बीच मैच है, देखें-

  • 27 अगस्तः पहला मैचः श्रीलंका vs अफ़ग़ानिस्तान
  • 28 अगस्तः दूसरा मैचः भारत vs पाकिस्तान
  • 30 अगस्तः तीसरा मैचः बांग्लादेश vs अफ़ग़ानिस्तान
  • 31 अगस्तः चौथा मैचः भारत vs छठी टीम (अभी तय नहीं)
  • 01 सितंबरः पांचवां मैचः श्रीलंका vs बांग्लादेश

इसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर फोर के लिए क्वालिफाई करेंगी.

ऐसे में इसकी पूरी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करें और दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से भिड़ सकती हैं.

सुपर फोर में जो टॉप 2 टीम होंगी वो 11 सितंबर को फ़ाइनल खेलेंगी. 11 सितंबर को दुबई में ही फ़ाइनल खेला जाएगा.

एशिया कप के ये मुक़ाबले शारजाह और दुबई में खेले जाएंगे.

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के कुल 14 मुक़ाबले हो चुके हैं. इनमें से भारत ने 8 मैच जीते हैं, वहीं पाकिस्तान ने 5 मुक़ाबले जीते हैं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.

एशिया कप किस फॉर्मेट में खेला जाएगा और क्यों?

ये टी20 वर्ल्ड कप का साल है, इसलिए एशिया कप भी टी20 फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. इससे पहले साल 2016 में एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला गया था. अब दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में एशिया कप खेले जा रहे हैं. दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ये फ़ैसला कर चुकी है कि जिस साल जिस फॉर्मेट का विश्व कप होगा, उसी फॉर्मेट को एशिया कप में भी अपनाया जाएगा.

एशिया कप में अब तक कौन-कौन बना चैंपियन?

एशिया कप में भारत का हमेशा से दबदबा रहा है. पिछले 14 सीजन में भारत ने सबसे ज़्यादा 7 बार ये कप जीता है. श्रीलंका की टीम ने 5 बार ये टूर्नामेंट जीता है. पाकिस्तानी टीम 2 बार ये टूर्नामेंट जीत चुकी है. बांग्लादेश की टीम तीन बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन अभी भी टीम को जीत का इंतज़ार है.

  • साल– विजेता टीम
  • 1984 एशिया कप- भारत
  • 1986 एशिया कप- श्रीलंका
  • 1988 एशिया कप- भारत
  • 1990/91 एशिया कप- भारत
  • 1995 एशिया कप- भारत
  • 1997 एशिया कप- श्रीलंका
  • 2000 एशिया कप- पाकिस्तान
  • 2004 एशिया कप- श्रीलंका
  • 2008 एशिया कप- श्रीलंका
  • 2010 एशिया कप- भारत
  • 2012 एशिया कप- पाकिस्तान
  • 2014 एशिया कप- श्रीलंका
  • 2016 एशिया कप- भारत
  • 2018 एशिया कप- भारत

एशिया कप में इस बार की भारतीय टीम

इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 15 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है और ब्रेक के बाद विराट कोहली और चोट के बाद केएल राहुल की वापसी हुई है. वहीं दूसरी ओर चोट के चलते जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. ये दोनों फ़िलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगलुरु में फ़िट होने की कोशिशों में जुटे हैं.एशिया कप की टीम में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ईशान किशन और संजू सैमसन को भी जगह नहीं मिली है. विकेटकीपर बल्लेबाज़ के तौर पर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में कामयाब रहे हैं.

भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश ख़ान.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button