आशीष त्यागी को मिल रहा अपार जनसमर्थन : वार्ड 6 के कौशिक इंक्लेव में “आप” प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
बुराड़ी (दिल्ली)-एमसीडी के चुनाव का बिगुल बजते ही राजनैतिक पार्टियों ने जोरशोर से जनसंपर्क करना शुरू कर दिया है.बुराड़ी के वार्ड क्रमांक 6 में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशीष त्यागी ने लोगों से संपर्क किया.वार्ड के लोगों ने घरों से निकलकर आशीष त्यागी के साथ कौशिक इंक्लेव में साथ घूमकर जनसमर्थन जुटाने मे आगे आये.
युवा व मिलनसार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी आशीष के व्यवहार व कार्य के प्रति लोगों में उत्साह दिखा.केजरीवाल सरकार से उम्मीद लगाए लोगों ने एमसीडी में भी केजरीवाल सरकार बनने का भरोसा दिलाते हुए “आप” के प्रति विश्वास जताते नजर आये.
आशीष त्यागी ने कहा कि हम हर हाल में विकास की कसौटी पर खरे उतरेेंगें और नालियों,सड़कों,साफ सफाई के कार्यों के साथ ही अपने वार्ड का समुचित विकास हमारा प्रमुख दायित्व होगा.
आप विधायक के कार्यों व उपलब्धियों का मिलेगा लाभ-
आशीष त्यागी का कहना है कि पिछले 8 वर्षों से विधायक संजीव झा द्वारा अनेकों विकास कार्य संपन्न हुए हैं। आशीष त्यागी ने बताया कि बुराड़ी वार्ड के विकास की एक लंबी सूची है, जिसमें बुराड़ी गांव के प्राचीन जोहड़ का सुंदरीकरण, खंडेश्वर शिव मंदिर पार्क का निर्माण और पार्क में ओपन जिम, मुखमेलपुर गांव में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सामुदायिक भवन, बुराड़ी वार्ड की करीब 20 कॉलोनियों में सीवर लाइन का नेटवर्क और गलियों का निर्माण, पेयजल लाइन का नेटवर्क और पेयजल आपूर्ति एवं बुराड़ी गांव में कई फिरनी रोड का निर्माण शामिल है।
कूड़े की समस्या को करेंगे जड़ से खत्म-
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी आशीष त्यागी ने कहा कि भाजपा शासन के दौरान निगम ने जगह-जगह कूड़े के ढेर लगाए हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार कूड़े की समस्या को जड़ से खत्म करेगी। आशीष त्यागी का दावा है कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार के गठन के पश्चात दिल्ली सरकार से बेहतर तालमेल होगा और विकास के अनेकों उदाहरण देखने को मिलेंगे। दोनों सरकारें मिलकर देश की राजधानी दिल्ली को उत्कृष्ट शहर में तब्दील करेगी।
वार्ड के जनसंपर्क में वार्डवासी भी आये आगे साथ चलकर लोगों से आशीष के लिए मांगा समर्थन-
अक्सर चुनावों में लोग प्रत्याशी के साथ चलने से घबराते हैं,लेकिन आशीष त्यागी ने इन सब बेड़ियों को तोड़ते हुए लोगों को अपने साथ कर लिया है.अपनी कार्य कुशलता व व्यवहार के चलते लोगों का समर्थन पाते हुए वार्ड के कौशिक इंक्लेव के वासियों को अपने जनकारवाँ मे शामिल कर विरोधियों को मात देने का काम किया है.जनसंपर्क के दौरान आशीष त्यागी के साथ वार्डवासी अपने घरों से निकलकर उनके साथ होते गए और कारवां बढ़ता गया.
मैं नेता नही बल्कि यहँ का बेटा हूँ-आशीष त्यागी
वार्ड 6 में बतौर वार्ड प्रत्याशी जनसपंर्क कर रहे आम आदमी पार्टी के आशीष त्याागी का कहना है कि हम नेता नही बल्कि इस वार्ड के बेटे हैं इसलिए लोग नेता नही बल्कि बेटा समझकर हमे अपना समर्थन दे रहे हैं,इसलिए आप पार्टी की जीत हमारी नही बल्कि इन वार्ड वासियों की होगी और हर व्यक्ति आशीष त्यागी बनकर जीत दर्ज करेंगे.आशीष केे साथ युवाओं की फौज साथ है.कार्यालय में युवाओं का हुजूम दिखना और जनसंपर्क में साथ चलना युवा प्रत्याशी आशीष त्यागी के ऊर्जावान होने व मिलनसार होने का ठप्पा लगाता है.युवा बढ़-चढ़कर साथ चल रहे हैं,युवाओं में आशीष के प्रति एक अलग ही ऊर्जा नजर आ रही है.