प्रयागराज में खेल संगम : खिलाड़ियों को सम्मानित करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ.साहित्य,शिक्षा व धार्मिक नगरी के साथ खेल का भी मेल. .
संगम नगरी के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स(म्योहाल)में सप्तदिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन.2 अक्टूबर को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया था शुभारंभ. सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे समापन समारोह के एक दिन पूर्व,खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर किया सम्मान.
म्योहाल परिसर प्रयागराज-
आध्यात्मिक नगरी ही नहीं बल्कि खेल महानगर भी है प्रयागराज.यहाँ महज नदियों का ही संगम नही है,बल्कि शिक्षा,खेल,साहित्य,संस्कृति,कला और संगीत का भी अद्भुत संगम होता है.साधु संतों,अखाड़ों एवं विश्व संस्कृति के अद्भुत मेल का कुंभ मेला भी वैश्विक पहचान है.आज इसी अद्भुत नगरी में पधारे हैं संत सीएम योगी आदित्यनाथ.आयोजन है खेल प्रतियोगिता के सम्मान समारोह का.
साप्ताहिक खेल आयोजन में पहुंचे सीएम योगी-
महानगर के अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में सात दिवसीय खेल प्रतियोगिता में सीएम योगी पहुंचे.स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव का आयोजन म्योहाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर हो रहा है. 6 बजे पहुंचे सीएम योगी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया . इस खेल प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों के 675 खिलाड़ियों ने भाग लिया.कई प्रदेशों से आये खिलाड़ियों के बीच रोचक मुकाबले में जिनकी जीत हुई है उनका संम्मान किया गया.
म्योहाल से निकले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का किया गया संम्मान-
म्योहाल से निकले इंटरनेशनल खिलाड़ियों का सम्मान किया गया.जिसमे प्रयागराज के पूर्व कलेक्टर आई ए एस सुहास एलवाई,दमयंती तांबे,अभिनव सिन्हा,तथा दिलीप त्रिपाठी प्रमुखरूप से शामिल हैं। वैसे तो 25 से अधिक खिलाड़ियों के नाम सम्मान सूची में सूचीबद्ध किया गया है.
इस दौरान सीएम के साथ साथ कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नन्दी,राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव,सांसद विनोद सोनकर सहित नगर महापौर अभिलाषा गुप्ता उपस्थित रहे.मंच पर सीएम योगी का जोरदार अभूतपूर्व स्वागत किया गया.दीप प्रज्वलन की विधा से कार्यक्रम की शुरुवात की गई और उद्बोधन पश्चात सम्मान के साथ कार्यक्रम सफल हुआ.हालांकि इसका समापन कल अर्थात 8 अक्टूबर को होना था,लेकिन सीएम बतौर मुख्यातिथि आज ही शामिल हो गए,एक दिन पूर्व सीएम के आने से खेल सम्मान तिथि में फेरबदल कर लिया गया.जिला प्रशासन इस मौके पर तैयारी पूरी कर,पूरी मुस्तैदी के साथ डटा रहा.
2 अक्टूबर को किया गया था उद्घाटन-
स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव के आयोजन की शुरुवात तो वैसे 30 सितंबर को ही हो गई थी,लेकिन उद्घाटन गांधी जयंती के दिन अर्थात 2 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हाथों किया गया था.अनुराग ठाकुर ने इस आयोजन को गरिमापूर्ण होने की बात कही थी और प्रयागराज को शिक्षा,आध्यात्मिक,साहित्यिक नगरी के साथ ही खेल महानगर बनाने की भी बात दुहराई थी.स्वर्ण जयंती खेल महोत्सव, म्योहाल जो कि अब अमिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स के नाम से भी जाना जाता है,उसके 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया है।