रायपुर- सनातन संस्कृति व हिन्दू धर्म को एकसूत्र में पिरोने का कार्य और सनातन संस्कृति के शंखनाद रायपुर में किया जा रहा है.हिन्दू को हिन्दू से जोड़ने के कार्य मे महीने भर से पद यात्रा में निकले संत समाजों का संगम इस धर्म महासभा में हुआ. धर्म सभा का शुभारंभ शंखनाद कर स्वस्तिवाचन के साथ किया गया.तत्पश्चात श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक सस्वर पाठ हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है सभी क्षेत्रों से पहुंचे हुए सन्तो का आशीर्वचन चल रहा है.जूना अखाड़ा से पहुंचे धर्माचार्य प्रमुख अवधेशानंद गिरी जी महाराज भी धर्म सभा मे पहुंच चुके हैं.गिरी जी महाराज का स्वागत संत सकल समाज ने किया .