उत्तरप्रदेशप्रयागराज

नौ दिवसीय विराट किसान मेले का कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ,मिलेट्स,जैविक गुणवत्ता पर किसानों का हो फोकस,सरकार किसानों के लिए खजाना खोलकर बैठी है हर कदम किसानों के साथ

अखिल भारतीय पटेल सेवा संस्थान में हुआ कृषि मेले का उद्घाटन

प्रयागराज– नौ दिवसीय विराट किसान मेला का आयोजन शहर के अलोपीबाग स्थित अखिल भारतीय पटेल सेवा संस्थान में किया गया है.इसका शुभारंभ बुधवार को प्रदेश के कृषि,कृषि शिक्षा व अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया.सर्वप्रथम मेला परिसर का फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर इसकी शुरुवात की गई.

तत्पश्चात कृषि मंत्री ने सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया . मेले में कृषि उपज को बढ़ावा देने तथा जैविक उत्पादों की गुणवत्ता,कृषि यंत्रों की नई तकनीकी को बढ़ावा देने वाले संयंत्रों एवं कीटनाशक की नई खोज,कृषि विभाग के द्वारा सजाए गए उन्नत व अनुसंधानिक सामग्रियों के पंडालों का अवलोकन कृषि मंत्री शाही ने किया. साथ मे जिले के कलेक्टर संजय खत्री भी जायजा लेते रहे.

दीप प्रज्वलित करते मंत्री शाही एवं अन्य
उपहार वितरण करते हुए कृषि मंत्री व जिला कलेक्टर

मिलेट्स व परंपरागत जैविक खेती पर करें फोकस,लाभ भी पाएं व स्वास्थ्य भी-

मंत्री शाही ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य क्षेत्र के किसानों को उन्नत व नई किस्म की कृषि प्रजातियों के बारे में जागरूक करना तथा आधुनिक कृषि यंत्रों की जानकारी देकर किसानों की आय दुगुनी करते हुए उन्हें बिचौलियों से बचाकर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करना है.कृषि विभाग के अधिकारी व कृषि वैज्ञानिकों व एक्सपर्टों की टीम लगातार कृषि व कृषकों को बेहतर बनाने की पहल कर रही है जो काफी हद तक समृद्धिशाली संकेत है.इससे हमारे किसान खुशहाल बन रहे हैं और उनकी आय भी दुगुनी हो रही है. उन्होंने कहा कि,हमारी सरकार अभी लाखों करोड़ रुपये किसानों के सहयोग के लिए बजट प्रावधान में योजना विकसित की है.मंत्री शाही ने कहा कि,जैविक खेती,मिलेट्स को बढ़ावा देना,तिलहन उत्पाद को बढ़ाना तथा तकनीकी खेती के लिए किसानों को जागरूक कर उन्हें मजबूत बनाना सरकार का उद्देश्य है, जिसका क्रियान्वयन हो रहा है.

कृषि प्रदर्शनी का अवलोकन करते कृषि मंत्री शाही

राज्य सरकार किसानों की हितैषी है,किसान आत्मनिर्भर होकर समृद्धशाली बनें यही सरकार की मंशा-कृषि मंत्री शाही

मेले में जिले भर के किसानों ने भाग लिया.जादूगर और लोक गायन की जादू व लोकगीतों के माध्यम से कृषि जागरूकता पर किसानों का ध्यान भी आकृष्ट कराया जाता रहा.कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग मिलेट्स यानी मोटे अनाजों की खेती पर ध्यान दें,सरकार इसके लिए विशेष पैकेट्स की व्यवस्था भी की है तथा हाल ही में तिलहन के लिए सरसों व चने का पैकेट वितरण किया गया जो कि लाखों किसानों को फायदा पहुंचा है और सरसों की खेती में बेतहाशा बढ़ोतरी भी हुई है.उन्होंने कहा कि सरकार फसलों की खरीदी भी कर रही है.इस बार धान का कार्य केंद्रों में खरीदी समय पर की गई और सभी को उसका लाभ मिला.परंपरागत खेती और जैविक खेती पर भी विशेष ध्यान देने की बात मंच से की.

किसानों को दिया गया प्रोत्साहन किट व उपहार-

मेले के शुभारंभ दिवस पर 45 किसानों को विभिन्न कृषि योजनान्तर्गत उपहार किट प्रदान किया गया.साथ ही कृषि विभाग की टीम को जागरूकता विषयक प्रचार प्रसार हेतु किसानों के बीच गांव गाँव जाकर संगोष्ठियों के माध्यम से जागरूक व प्रोत्साहित करने हेतु प्रेरित किया.

उपहार वितरण करते हुए कृषि मंत्री व जिला कलेक्टर

किसान देश व समाज की धुरी है,जिला प्रशासन सहयोग के लिए हमेशा है संग-जिलाधिकारी खत्री

मंचीय उद्बोधन में जिलाधिकारी संजय खत्री ने भी विराट किसान मेले की जरूरत व उद्देश्य पर फोकस करते हुए किसानों को संबोधित किया और कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और आप सभी किसान राष्ट्र की धुरी हैं,आपका विकास ही देश का असली विकास है इसके लिए जिला प्रशासन सहयोग में हमेशा ततपर है और रहेगा.कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने भी जल संचय,मृदा परीक्षण,जैविक उत्पादन,कम लागत में अधिक उत्पादन आदि विषयों पर प्रकाश डालते हुए किसानों को उन्नत खेती के लिए जागरूक किया.इस दौरान जिला कृषि विभाग के अधिकारी,कृषि निदेशक,उप निदेशक सहित,जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही.

Khabar Times
HHGT-PM-Quote-1-1
IMG_20220809_004658
xnewproject6-1659508854.jpg.pagespeed.ic_.-1mCcBvA6
IMG_20220801_160852

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button