देश
अग्निपथ : भारत को रोकनी पड़ी भर्ती रैली,अग्निपथ पर नही माना नेपाल
नेपाल सरकार के चलते,नही हो पाई अग्निवीरों की भर्ती रैली
काठमांडू – नेपाल की शेर बहादुर देउबा सरकार की चुप्पी के कारण अग्निपथ योजना की पहली भर्ती को स्थगित करना पड़ा। नेपाली गोरखाओं के लिए 25 अगस्त से भर्ती रैली आयोजित नही हो पाई।
नेपाल के बुटवल में 25 अगस्त से 7 सितंबर तक अग्निवीरों के लिए भर्ती रैली होनी थी।इसका आयोजन गोरखपुर स्थित ‘गोरखा रिक्रूटमेंट डिपो’ कर रहा था जो भारतीय सेना में गोरखा सैनिकों की भर्ती करता है।
इसके लिए नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने नेपाल के विदेश मंत्रालय को पत्र भेजकर अनुमति मांगी थी।लेकिन नेपाल सरकार ने समय रहते जबाब नही दिया और भर्ती रैली आयोजित नही हो पाई.