महाकुम्भ के बाद शहर की सूरत में होगा बड़ा बदलाव एक साथ कई सौगातों पर सरकार की लगी मुहर,खूबसूरत और आर्थिक संपन्न होगा प्रयागराज
2031 का रुका हुआ मास्टर प्लान स्वीकृत मिली कई सौगातें

प्रयागराज– उत्तरप्रदेश सरकार ने महाकुम्भ के बाद प्रयागराज को कई सौगातें दी हैं। शहर में अवैध रूप से जो मकान कहे जाते थे उन सब को वैधता की श्रेणी में रखा जाएगा। बहुत समय से लंबित मास्टर प्लान अब स्वीकृत हो गया है,सरकार ने अपनी मुहर लगा दी है। शहर के मास्टर प्लान 2031 को यूपी सरकार ने पास कर दिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा कदम उठाया है। इससे प्रयागराज के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
रिहायशी मकान भी बन सकेंगे कामर्शियल-
प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मास्टर प्लान 2031 को सरकार ने मंजूरी दे दी है। पीडीए आवासीय व कमर्शियल भवनों के नक्शों को पास करेगा और विकास कार्य को गति देगा। जो लोग अवैध रूप से रिहायशी मकानों में चोरी छिपे दुकान लगाते थे अब वे कमर्शियल नक्शा पास कराकर दिलेरी से दुकान लगा सकेंगे। इससे पीडीए को मुनाफा भी होगा,आय में बढ़ोतरी होगी।
अवैध निर्माणों को किया जाएगा वैध-
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मास्टर प्लान 2031 को योगी आदित्यनाथ सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। मास्टर प्लान को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। हालांकि, अब इस दिशा में निर्णय हुआ है। सरकार ने मास्टर प्लान 2031 को मंजूरी देने के साथ-साथ कई राहत भी प्रदान कर दी है। प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव अजीत कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मास्टर प्लान 2031 को सरकार ने स्वीकृति दे दी है। मास्टर प्लान की गाइडलाइन के तहत पीडीए आवासीय और व्यवसायिक भवनों के नक्शे पास करेगा। अन्य विकास कार्यों को पूरा कराया जाएगा। इससे पीडीए की आय में वृद्धि होगी ।
पीडीए मास्टर प्लान 2031 के प्रमुख पॉइंट्स:
पीडीए की ओर से वर्ष 2022 में मास्टर प्लान का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
मास्टर प्लान के तहत पीडीए की चौहद्दी बढ़ाकर 398 किलोमीटर की गई।
आवासीय लैंड यूज 36 फीसदी से बढ़ाकर 45 फीसदी किया गया।
व्यवसायिक उपयोग की भूमि 2.4 फीसदी से बढ़ाकर 4.5 फीसदी करने का निर्णय लिया गया।
पब्लिक और सेमी पब्लिक सुविधाएं 3.82 फीसदी से बढ़ाकर 6.43 फीसदी की गई हैं।
झलवा सब्जी पट्टी पर अब आवासीय निर्माण हो सकेगा।
शहर की प्रमुख सड़कों के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर का व्यावसायिक उपयोग किया जा सकेगा।