कांग्रेस से अधिक रेट देकर छत्तीसगढ़ की धान खरीदेगी आप
रायपुर– राज्य में विधानसभा चुनाव आगामी कुछ महीनो बाद होने हैं. राजनितिक पार्टियां अब वादों का मनमोहक तीर तरकश से निकालकर जनता के बिछ चला रही हैं. कांग्रेस भाजपा के अलावा आम आदमी पार्टी ने भी राजनितिक हलचल तेज क्र दी है.छत्तीसगढ़ में धान खरीदी एक अहम मुद्दा होता है किसानो को रिझाने के लिए यह मुद्दा कारगर साबित भी हुआ है जिसके बलबूते छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई है. आम आदमी पार्टी की तरफ से राज्य के किसानो की धान ऊँची कीमत पर खरीदने का बयान आया है, यह एक घोषणा है जो चुनाव के पूर्व आप ने किया है.
बीजेपी – कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ियों को ठगा है विकास नहीं किया – आप
राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक ने कहा कि यदि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो किसानो की धान वर्तमान दर से अधिक दर पर खरीदी जाएगी.उनका साफ़ साफ़ यह कहना था कि जितने रुपये में अभी कांग्रेस सरकार धान खरीद रही है उससे ज्यादा दाम पर आम आदमी पार्टी की सरकार धान खरीदेगी. संदीप पाठक ने जानकारी देते हुए कहा कि,आगामी २ तारीख को दिल्ली के सीएम व् पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द केजरीवाल बिलासपुर आएंगे. उन्होंने आम आदमी पार्टी का विस्तार करते हुए पदाधिकारियों की सूचि में लगभग हजारों नामों का इजाफा करते हुए उन्हें शपथ दिलाई. साप नेता ने भाजपा व् कांग्रेस पर संयुक्त रूप से आरोप लगते हुए कहा कि,दोनों पार्टियों ने राज्य की जनता को ठगा है,विकास न करके महज छलावा किया है.