
भारतीय योग संस्थान में हुआ होली मिलन कार्यक्रम-रायपुर-भारतीय योग संस्थान के योग साधकों होली का त्योहार रंगों का त्योहार है.इसमे आपसी सद्भाव के साथ एक दूसरे को दिल मिलने की और रिश्तों में मधुरता के रंग भरने की बधाई दी जाती है.होली पर्व के उपलक्ष्य में भारतीय योग संस्थान द्वारा सोमवार को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया.सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक योग शिक्षा के साथ ही रंगोत्सव का कार्यक्रम हुआ.जिसमे योग साधकों ने फाग गीत गाते हुए नृत्य किया.योग साधना के माध्यम से एक दूजे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गई.यह आयोजन राजधानी के आनंद नगर उद्यान (योग शेड)जो कि लालबहादुर शास्त्री जी-लाइब्रेरी के बगल में स्थित है,आयोजित किया गया.कार्यक्रम के बाद स्वल्पाहा की भी व्यवस्था की गई थी.