रायपुर– छत्तीसगढ़ में एक बार फिर टैक्स चोरी पकड़ी गई। जिसमें लगभग 68 करोड़ रुपये की धांधली सामने आई है।इसके लिए रायपुर सेंट्रल जीएसटी ने फर्जीवाड़ा कर रहे कारोबारियों पर शिकंजा कसते हुए छापा मार कारवाई की है।
सेंट्रल जीएसटी आयुक्त का कहना ही कि जिन कारोबारियों को पकड़ा गया है, वे सभी बिना सामग्रियों का हस्तांतरण किये बगैर ही प्रदेश के अंदर और बाहर आइटीसी इंवाईसेस लिया और पास किया। जिससे टैक्स चोरी का मामला बनता है। ये कम्पनियां राज्य के अंदर के साथ साथ बाहर के टैक्सपेयर्स को नकली आई टी सी बिल जारी कर रही थीं।
इन संस्थानों पर हुई छापेमारी की करवाई-
गोल्डन ट्रेडर्स, ए आर एल ट्रेडिंग कम्पनी,बिजोटिक डेवलपर्स प्रा.लिमिटेड, देवी ट्रेडिंग कम्पनी, बद्री इंटरप्राइजेस,कुमार ट्रेडर्स एवं सिंग ब्रदर्स पर कार्रवाई की गई है।